logo

ऑपरेशन सीलिंग प्लान से वाहन चालकों में मचा रहा हडक़ंप, जिलेभर में लगाए 106 नाके

एसपी डॉ अर्पित जैन ने स्वयं सड़कों पर जाकर लिया जायजा
 
s
WhatsApp Group Join Now

जनता दिल से करे ट्रैफिक नियमों का पालन और जब भी वाहन चलाएं परिवार का चेहरा दिमांग में होना चाहिए: जैन

 

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार आज एक बार फिर जिला पुलिस ने ऑपरेशन सीलिंग प्लान चलाया। इसके तहत पुलिस ने जिलेभर में 106 नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच की। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन स्वयं भी शहर के लाल बत्ती चौक पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना कराने और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए ये ऑपरेशन चलाया गया है। जिला की सीमाओं से लेकर हर मुख्य रास्ते पर 106 नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा 180 वाहनों पर सवार होकर पुलिस हर जगह गश्त कर रही है।

एसपी ने कहा कि यातायात नियम जनता की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। नियमों का पालन करने से वाहन चालक दुर्घटना से बच सकते हैं। अधिक्तर सडक़ दुर्घटनाओं में अक्सर देखने को मिलता है कि हेलमेट न पहने के कारण सिर पर गंभीर चोट लग जाती है और यही चोट मौत का कारण बनती है। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर चलेंगे तो उनका बहुत बचाव होगा। उन्होंने कहा कि पैदल चलने वालों को भी नियमों का पालन करना चाहिए। आज के अभियान के तहत यातायात नियमों की अहवेलना करने वाले चालकों के चालान काटे जा रहे हैं और साथ ही उन्हें नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

d

एसपी ने कहा कि जल्द ही पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त योजना तैयार की जाएगी। इससे आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने में काफी सफलता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैप ने शहर थाना,सिविल लाइन व सदर थाना क्षेत्र में जाकर अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को जांचा और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, जगह-जगह पुलिस को देखकर दिनभर वाहन चालकों में हडक़ंप मचा रहा। खासकर उन चालकों में जिसने हेलमेट नहीं पहन रखा था,कागजात पूरे नहीं थे और नंबर प्लेट नियम अनुसार नहीं थी। ये चालक पुलिस को देखकर गलियों में मुड गए। ज्यादातर दुपहिया वाहन चालकों ने मेन सडक़ छोडक़र गलियों से होकर जाना बेहतर समझा। नेशनल हाईवे पर भी पुलिस ने हर गाड़ी की तलाशी ली। इसके बाद ही गाड़ी को आगे जाने दिया गया। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर जितने भी होटल व ढाबे हैं उनकी जांच की गई। संचालकों ने चेतावनी दी गई कि कोई भी संदिग्ध शख्स यहां पर न ठहरे। 

सार्थक परिणाम सामने आए

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग जिला की संपूर्ण फोर्स ने जिला भर में चलाए गए इस अभियान में भाग लिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करों ,संपत्ति विरूद्ध अपराधियों, अवैध असलधारको तथा विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाई गई इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत आज  जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर नियमित नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया था। 

अपराधी जिले से बाहर नहीं जा सकता

उन्होंने बताया कि अगर कोई अपराधिक किस्म का व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम दे देता है तो वह किसी भी सूरत में जिला से बाहर नहीं भाग सकता,क्योंकि सीलिंग प्लान के तहत साथ लगती सीमा पूरी तरह सील होने के बाद वारदात करने वाला व्यक्ति जल्दी पुलिस पकड़ में आ जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला भर में की गई सीलिंग प्लान के दौरान लगभग समूचे जिला की पुलिस ने इस अभियान में भाग लेकर अपराधिक किस्म के लोगों तथा गैरकानूनी धंधे करने वालों पर जहां पैनी नजर  रखी,वहीं विभिन्न अपराधिक तथा गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू किया गया है। 

जनता दिल से करे नियमों का पालन

शीघ्र ही जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग खुद यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें ताकि भविष्य में किसी सडक़ दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि इस सीलिंग प्लान अभियान का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है।