logo

ब्रिटिश ओवरसिज एजूकेशन एमिग्रेशन सिरसा के संचालक के खिलाफ रोहतक में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 
धोखाधड़ी

सिरसा। विदेशों में स्टडी वीजा लगाने के नाम पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। विदेश भेजने के नाम पर लुभावनी बातें की जाती है और पैसा हाथ में आने के बाद सुर बदल जाते है। रोहतक की जनता कालोनी निवासी अमित शर्मा  की शिकायत पर सिरसा के बस स्टेंड के निकट ब्रिटिश ओवरसीज एजूकेशन एमिग्रेशन के संचालकों के खिलाफ पुलिस ने एमिग्रेशन एक्ट की धारा और भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।   


अपनी शिकायत में अमित शर्मा ने बताया कि वह रोहतक में गुरूली ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्थान का संचालन करता है। शिकायत में बताया कि नवप्रिंस निवासी घंटाघर चौक सिरसा अपने साथियों निशा और पवन के साथ मिलकर हिसार रोड पर बस स्टेंड के निकट ब्रिटिश ओवरसीज एजूकेशन एमिग्रेशन का संचालन करता है। शिकायत में बताया कि नवप्रिंस जनवरी-2023 में उसके रोहतक स्थित संस्थान में आया था। इसके बाद उसकी बातचीत होती रहीं।    

 
उसने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार राहुल निवासी बेरी को कनाडा स्टडी वीजा पर भेजना था। उसने नवप्रिंस  से इस बारे बातचीत की तो उसने 22 लाख 67 हजार रुपये का खर्च बताया। उस पर भरोसा करके उसने 31 जनवरी को 6 लाख 22 हजार 200 रुपये उसके खाते में जमा करवा दिए। अगले दिन एक फरवरी को 13 लाख 12 हजार 354 रुपये आरोपियों के खातों में जमा करवाए। जबकि 3 लाख 32 हजार 646 रुपये नकद दिए। आरोपियों की ओर से स्टडी वीजा अप्रूवल में दो माह का समय लगने की बात कहीं गई। दो माह बीतने पर जब तकाजा किया तो कुछ समय मांगा। लेकिन स्टडी वीजा न लगने पर जब पैसे वापस मांगे तो कोई जवाब नहीं दिया। वह पैसे का तकाजा करने के लिए 15 सितंबर 2023 को, 22 सितंबर को व 7 अक्टूबर को आरोपी के घर गए तो उसने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। बाद में उसने फोन पर लगातार पैसे का तकाजा जारी रखा। जिस पर उसने 5 लाख 20 हजार रुपये वापस भी लौटा दिए। रोहतक पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।