logo

श्री रामदेव बाबा जी के 14 वें विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने की ज्योति प्रज्जवलित, दिया 51 हजार रुपये का योगदान
 
 
Organization of 14th huge Jagran and Bhandara of Shri Ramdev Baba Ji

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। रानियां रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर के समीप युवा गु्रप सेवा मंडली की ओर से श्री रामदेव बाबा जी के 14 वें विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया।  जिसमें सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बतौर मुख्य अतिथि ज्योति प्रज्जवलित की। उन्होंने आयोजकों को 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। विशाल रूप से सजाया गया दरबार सभी के आक र्षण का केंद्र रहा जिसमें अनेक देवी  देवताओं की मूर्तियां विराजमान थी।  आयोजकों की ओर से गोबिंद कांडा का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, राजेंद्र सिंह मिढ़ा पप्पू रांझा के साथ जागरण स्थल पर पहुंचे। जहां पर दलीप चंद,दौलतराम,प्रधान करनैल सिंह,लख्मीचंद, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार,अमीलाल, कालूराम,  पंडित रूपराम जोशी, चुन्नीलाल, विक्की, नरेश, पप्पू, काका गुज्जर, ज्ञानीराम, जगदीश गुज्जर आदि ने गोबिंद कांडा और अन्य का स्वागत किया। पूजा अर्चना के बाद गोबिंद कांडा ने ज्योति प्रज्जवलित की।  इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि  लोकदेवता बाबा रामदेव के विचार आज ज्यादा प्रासांगिक है।  बाबा रामदेव ने गो और सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखने और भेदभाव मिटाने पर बल दिया था। आज फिर उनके विचारों और उपदेशों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि सिर्फ उपदेश व भजन सुनने से पुण्य नहीं मिलता। पुण्य कमाने के लिए विचार सात्विक करने होंगे। कर्म भी अच्छे होने चाहिए। ऐसा कोई कर्म नहीं करें, जिससे गरीब का दिल दुखे। इस जागरण में  शहर सहित आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे।  कलाकारों ने बाबा रामदेव और गुरु महिमा का गान किया। देर रात तक चले जागरण में श्रद्धालु बाबा के भजनों पर झूमते रहे। पंडाल में बाबा रामदेव के जयकारें भी गूंजते रहे।