महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव संतनगर में कम्युनिटी अवेयरनेस कैंप का आयोजन
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से खंड ऐलनाबाद के गांव संतनगर में कम्युनिटी अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा स्टेट कमीशन से सदस्य मीना शर्मा व मांगे राम ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने सभी का स्वागत किया।
हरियाणा स्टेट कमीशन से सदस्य मीना शर्मा व मांगे राम अधिकारियों को विभाग की योजनाओं के संबंध में आमजन में अधिक से अधिक जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बच्चों के कल्याण के लिए पूरी मेहनत व लगन से काम करें। साथ ही पॉक्सो एक्ट, गोद लेने की प्रक्रिया, स्पांसरशिप योजना के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, वन स्टॉप सेंटर, गोदभराई आदि योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। इसमें कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति भी बहुत अच्छी थी। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि लोगों में जागृति आ सके।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बाल संरक्षण, एडॉप्शन स्कीम व स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर व स्कूली बच्चों द्वारा पोषण पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान प्ले स्कूल कार्नर, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रेसिपी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, मोटे अनाज बारे, पोषण आदि पर आधारित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित की गई। इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत लोगों को मिट्टी व चावल के घड़े भरवाए गए तथा उन्हें अभियान के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही पोषण अभियान के तहत हरी पत्तेदार सब्जियों के फायदों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व भ्रूण हत्या व बाल अधिकार के बारे में शपथ भी दिलवाई गई।
केएल थिएटर द्वारा महिलाओं व बच्चियों पर हो रहे अत्याचार पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य