logo

समाज की उन्नति के लिए संगठित हां ओढ समाज: नापा

 
समाज की उन्नति के लिए संगठित हां ओढ समाज: नापा

सिरसा। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि कोई भी समाज तभी तरक्की करता है जब समाज के लोग एकजुट होकर अपने लक्ष्य को हासिल करें। वे स्थानीय कुम्हार धर्मशाला हरियाणा ओढ सभा के तत्वावधान में सभा के कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गड़ाई ने की वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा ओढ सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रणजीत सिंह थे। विधायक ने सभी समाज के लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बैठक से पूर्व सभी ने बाबा भागीरथ महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरियाणा ओढ सभा के विस्तार को लेकर प्रदेश में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, कर्मचारी प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला स्तर, गांव व शहर स्तर पर ओढ समाज की तरक्की के संगठन के विस्तार को लेकर कमेटियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा समाज के युवा वर्ग को नशे से दूर रहने व शिक्षा तथा खेलों के प्रति जागरुकता करने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर हरियाणा ओढ सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संतलाल मजोका, प्रदेश संरक्षक दिनेश मांगल, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रूपचंद, महासचिव जगजीत, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुडावला, छिंद्रपाल
नगल, भीमसिंह मजोका, ओमप्रकाश मजोका, रघुबीर बिरोका, सुरेंद्र मजोका, बूटाराम, लक्ष्मण नाहर, जगदीश बीका, बंसीलाल बिरोका, रामनारायण, रामप्रकाश मजोका, सुनील मुदाई, राजेश गलगठ, राजकुमार मिघाणी, राजकुमार गगवानी, उदयभान खामरा, राजकुमार कलिया, राजकुमार रतनगड़, रवि मजोका, राजकुमार कुड़ावला, सोनू बारोका, वेद मुड़ाई, डॉ. राजकुमार मांगल, जग्गा बिरोका, मुंशी गड़ाई, रमेश मजोका आदि मौजूद थे।