logo

पैक्स कर्मचारियों ने किया सीएम आवास का घेराव

4 जनवरी को मुख्यमंत्री ने दिया मुलाकात का लिखित आश्वासन
 
 
पैक्स कर्मचारियों ने किया सीएम आवास का घेराव

सिरसा। पैक्स कर्मचारी महासंघ हरियाणा के आह्वान पर पैक्स कर्मचारियों की मांग वेतनमान खामी व सहकारी बैंकों में पुरानी पदोन्नति बिना शर्त बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के करनाल स्थित आवास का घेराव किया गया। प्रधान भगवंत शर्मा व महासचिव भजनलाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य के पैक्स कर्मचारी महासंघ के आदेश अनुसार करनाल के कर्ण पार्क में इकड्डे होकर पूरी संख्या में मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिया कूच किया। सीएम आवास की कुछ दूरी पर बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ज्यादा संख्या होने की वजह से पैक्स कर्मचारियों ने बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढऩे में कामयाब रहे, लेकिन फिर शासन व प्रशासन के साथ कई दौर की शाम तक बैठक का दौर चलता रहा। दूसरी तरफ  पैक्स कर्मचारी सरकार के खिलाफ  सडक़ पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।

आखिरी में शासन व प्रशासन के प्रयास से करनाल सीएम आवास स्टाफ  सदस्यों द्वारा ऊपरी स्तर पर बातचीत करके महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए लिखित रूप में 4 जनवरी 2024 को बैठक की प्रति राज्य संयोजक रमेश को सौंपी गई। उसके बाद महासंघ द्वारा फैसला लिया गया की अगर मुख्यमंत्री घोषणा 2019 वेतमान खामी व पदोन्नति के आदेश जारी होने पर वार्ता विफल रहने पर उसी दिन महासंघ कड़ा व बड़ा फैसला लेने में कोई संकोच नहीं करेगा।

महासंघ सरकार को आगाह करना चाहता है कि पिछले दिनों 19 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री आवास घेराव चंडीगढ़ प्रदर्शन से एक दिन पहले महासंघ के राज्य के नेताओं व जिला कमेटी के नेताओं को घर में नजरबन्द करके व 19 दिसम्बर को हजारों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास सरकार कर चुकी है, लेकिन फिर भी हजारों कर्मचारी सरकार की इस दमनकारी नीति को दरकिनार करते हुए महासंघ के आह्वान पर दूसरी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास घेराव करनाल में हजारों की संख्या में पैक्स कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस प्रदर्शन में जिला स्तर के प्रधान अपने अपने जिले की पूरी संख्या के साथ नारेबाजी करते हुए शामिल हुए व अपने विचार रखे गए। मंच का संचालन रणधीर राघव द्व्रारा किया गया व जिला सिरसा के प्रधान व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवंत शर्मा ने बताया कि जिला सिरसा से सभी 268 कर्मचारी इस आंदोलन में बढ़ चढक़र भाग लिया गया व आगे भी महासंघ जो फैसला लेगा, उसे जिला स्तर पर लागू किया जायेगा। 8 जनवरी 2024 तक पैक्स स्तर के सभी प्रकार के कार्य महासंघ के फैसले अनुसार बंद रहेंगे।