logo

नामधारी पंथ के लोगों ने सामाजिक बुराइयों व नशे को दूर करने के लिए किए सराहनीय प्रयास: बिजली मंत्री रणजीत सिंह

गुरदेव इंडोर स्टेडियम संतनगर में खुला अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
 
नामधारी पंथ के लोगों ने सामाजिक बुराइयों व नशे को दूर करने के लिए किए सराहनीय प्रयास: बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा।श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरदेव इंडोर स्टेडियम संतनगर में खुला अखाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्र में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। खुला अखाड़ा कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने ’मस्त बणा देण गे बीबा’ जैसे गीत गाकर समां बांधा।

नामधारी पंथ के लोगों ने सामाजिक बुराइयों व नशे को दूर करने के लिए किए सराहनीय प्रयास: बिजली मंत्री रणजीत सिंह
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र नामधारी गुरूओं की कृपा वाला क्षेत्र है और गुरूओं की अपाार कृपा होने के कारण क्षेत्र में सदां ही खुशहाली नजर आती है। नामधारी पंथ के लोगों ने सामाजिक बुराइयों व नशे को दूर करने के लिए सदैव सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है तथा पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है। पिछले नौ सालों में भाजपा ने प्रदेश के हर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं।


बिजली मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की पुरानी मांग एनजीसी नहर पर साइफन बनाने की मांग थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। कुछ दिन पहले पंजाबी बेल्ट के लोग एकत्रित हुए थे और घग्गर नदी की खुदाई करवाने की मांग रखी थी, जिस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनकी बात हो गई है, और जल्द ही मुख्यमंत्री जी उनकी मांग को पूरा करेंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि श्री गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक हरपिंद्र सिंह कुका भी समय-समय पर इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम करवा कर क्षेत्र व युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने नामधारी हॉकी की टीम नामधारी इलेवन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने कहा कि इंसान को अपनी तार भगवान से जोड़नी चाहिए ताकि इस धरती पर जिस काम के लिए इंसान आया है वह करें, न की बेबुनियादी चीजों में समय खराब करे। इस मौके पर अमर सिंह जोसन, कृपाल सिंह, रवि मोंगा, नगर पालिका के वाइस चेयरमैन रमेश कुमार, गुरमुख सिंह, अमीर सिंह, हाकम सिंह, जगरूप सिंह, बुटा सिंह, दविंद्र सिंह, जतिंद्र सिंह, गुरमुख सिंह कनेडा, सुखविंद्र सिंह, प्रेम सिंह, जगदेव सिंह, नरेंद्र, हरजिंद्र सिंह जोसन, चेयरमैन अमर सिंह, रमेश नेजाडेला मौजूद रहे।