logo

ऑटो मार्केट क्षेत्र में पार्क के साथ डाले जा रहे कूड़ा-कर्कट से परेशान लोग कल डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

दर्जनों कॉलोनियों के लोगों ने मीटिंग कर बनाई रणनीति, सुनवाई न होने पर ठोस कदम उठाने की चेतावनी

 
People of dozens of colonies held a meeting and made a strategy, warning of taking concrete steps if the hearing is not held.

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। ऑटो मार्केट क्षेत्र में चौ. देवीलाल पार्क के पास पड़ी खाली जगह में नगर परिषद की ओर से डाले जा रहे कूड़ा-कर्कट के कारण आसपास के लोगों का जीवन नर्क से भी बदतर हो गया है। समस्या को लेकर रविवार की सुबह चौ. देवीलाल चिल्ड्रन पार्क पर्यावरण कमेटी, ऑटो मार्केट कंगनपुर रोड, शहर की अग्रसैन कॉलोनी, हरी विष्णु कॉलोनी, गणेश विहार, ऑटो मार्केट ट्रक यूनियन, परशुराम नगर, दशमेश नगर, बूटा कॉलोनी, सुंदर नगर, सैनी कॉलोनी तथा कीर्तिनगर क्षेत्र के नागरिकों की एक सभा पार्क प्रांगण में हुई। सभा की अध्यक्षता राजेंद्र ढाका व सुरेंद्र शर्मा ने की।

सभा में मुख्य मुद्दा पार्क के साथ पिछले कुछ समय से नगर परिषद की ओर से डाले जा रहे कूड़ा-कर्कट के कारण लोगों को आ रही परेशानी रहा। सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र  ढाका व सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर का कूड़ा-कर्कट एकत्रित कर पार्क के साथ खाली पड़ी जगह में डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को आमजन ने एकत्रित होकर धरना देकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि दो-तीन दिन में पूरा कूड़ा-कर्कट उठा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। आज की सभा में सभी ने निर्णय लिया है कि आगामी 4 सितंबर को जिला उपायुक्त को समस्या संबंधी ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी कचरा नहीं उठाया गया तो आसपास के क्षेत्र के लोग कोई ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे।

इस बैठक में स. मनजीत सिंह ट्रक यूनियन प्रधान, स. प्रताप सिंह मिस्त्री यूनियन प्रधान, ऑटो मार्केट यूनियन प्रतिनिधि पवन कुमार, नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के प्रधान रामकुमार ढिल्लों, दुर्लभ प्रभात फेरी संघ के प्रधान सज्जन भांभू, गणेश विहार हरी विष्णु एसोसिएशन के उपप्रधान रजनीश बंसल, हरियाणा पतंजलि योगा समिति के प्रधान प्रेम शर्मा, गांव कंगनपुर के सरपंच प्रतिनिधि दलबीर सिंह (बग्गा), रामानुज, हनुमान मंदिर व धर्मशाला हरी विष्णु कॉलोनी के सेवक दिवाकर पारीक, श्याम मंदिर के प्रधान नरेश गिदड़ा एडवोकेट, जय श्री बाला जी भंडारा संघ के कोषाध्यक्ष बाबू लाल शर्मा, समाज सेवी अविनाश शर्मा, एडवोकेट ओपी अरोड़ा व भारत नगर से समाजसेवी सुभाष चौधरी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।