logo

खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: संतोष बैनीवाल

गांव माखोसरानी में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
 
 
खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: संतोष बैनीवाल
सिरसा। सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने गांव माखोसरानी में आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रिबन काटकर व पहली बॉल खेलकर किया। ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ संतोष बैनीवाल का स्वागत किया। उन्होंने 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग भी आयोजन समिति को अपने निजी कोष से दिया। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है। आज क्रिकेट के मैदान में जो युवा अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है, वह आने वाले समय में जरूर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ  और सिर्फ  खेल की भावना होनी चाहिए, क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बैनीवाल ने कहा कि खेल से ही मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। बैनीवाल ने कहा कि हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाडिय़ों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए, जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इस मौके पर सन्तोष बैनीवाल के साथ उनका बेटा नितेश बैनीवाल, पूर्व सरपंच भगवाना राम, बीके मंदोरी, माखोसरानी सरपंच सुभाष कासनिया भी मौजूद थे।