logo

जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर पुलिस ने जिला भर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है

पीसीआर,डायल-112 सेवा तथा मोटरसाइकिल सवार राइडरों की गश्त बढ़ाई,  संदिग्ध किस्म के लोगों पर रहेगी पैनी नजर। 
 
जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर पुलिस ने जिला भर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए  है । 

Mhara Hariyana News, सिरसा: जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिहाज से जिला भर में चाक-चौबंद प्रंबध किए गए है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को  कड़ी सतर्कता व  चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए हैं ।

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त जिला पुलिस जहां सुरक्षा की दृष्टि से  पूरी तरह अलर्ट हो गई है ,वहीं मंदिरों के आसपास तथा भीड़ भरे बाजारों में असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने तथा उन पर पैनी नजर रखने के लिए पीसीआर,डायल-112 तथा मोटरसाइकिल सवार राइडर व पैदल गश्त पार्टियां तैनात रहेगी  । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिरों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों मे गश्त पार्टियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे । उन्होंने बताया कि जिन बाजारों में महिलाओं का ज्यादा आवागमन रहेगा, वहां पर   डायल-112 तथा मोटरसाइकिल राइडर तैनात रहेंगे ।

सभी बाजारों में जगह-जगह नाकाबंदी कर चैकिंग अभियान चला कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूष्ण के निर्देश पर सिरसा ,डबवाली ,ऐलनाबाद, रानियां तथा कालांवाली कस्बो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के और अधिक कड़े प्रबंध किए गए है ।

जिला पुलिस द्वारा जहां कस्बो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्धेनजर सुरक्षा बढाई  गई है, वहीं जिला के सभी कस्बों में बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन इत्यादि पर भी सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेगें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने  जिला के सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा की दृष्टि से इस संबंध में कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं,कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मंदिरों के आसपास नियमित गश्त के अलावा गश्त बढ़ाई जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।