logo

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा में आंगनवाड़ी वर्कर सम्मान समारोह में की शिरकत

 
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा में आंगनवाड़ी वर्कर सम्मान समारोह में की शिरकत

सिरसा।हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को जिला के गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कबीर धर्मशाला में आयोजित आंगनवाड़ी वर्कर सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।  इस अवसर पर बिजली मंत्री ने श्री कबीर धर्मशाला भवन के जिर्णाेद्धार का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। कार्यक्रम में गांव की आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को सम्मानित भी किया। साथ ही गांव की आंगनवाड़ियों में कुर्सियां व दरी दी गई।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा में आंगनवाड़ी वर्कर सम्मान समारोह में की शिरकत
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल दलित, पिछड़े व वंचित समाज के लिए अंत्योदय की सोच के साथ कार्य कर रहे है। अंत्योदय की स्कीम परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीबों को अनेकों सुविधाएं दी जा रही है। ऑनलाइन सर्विस से सबसे ज्यादा गरीबों को फायदा पहुंच रहा है उन्हें घर बैठे ही राशन कार्ड, पेंशन, स्टाइपेंड आदि मिल रहे हैं।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा में आंगनवाड़ी वर्कर सम्मान समारोह में की शिरकत
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गरीब का अधिकार गरीब को ही मिले, इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जा रहा है।


इस अवसर पर राम कुमार नागर, श्री कबीर धर्मशाला कमेटी प्रधान महेंद्र किराड, श्रीराम किराड, विजयपाल किराड, संदीप बादल, भजनलाल, भागीरथ किराड, अमरजीत इंदौर, राहुल नागर, महेश किराड, शुभम नागर, मनजीत किराड, रणबीर नागर, अजय पाल सोढी, जगदीश लुगरीया, इंद्रपाल कस्वा, मंजूबाला, सरपंच पन्नीवाला मोटा, नीलम मेहता मौजूद रहे।