logo

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

 
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

सिरसा।बिजली मंत्री ने गांव मम्मड़खेड़ा में सनराइज एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दूसरा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सनराइज एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा की गई यह पहल गांवों के युवाओं का भविष्य संवारने का काम करेगी। उन्होंने ट्रस्ट को अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की और 24 खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये की राशि के ट्रेकसुट भी दिए। इससे पहले बिजली मंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई मैथ एक्जिबिशन का भी अवलोकन किया।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कारगर योजनाएं क्रियान्वित की गई है जिसके सराहनीय परिणाम मिल रहे हैं। आज हरियाणा के खिलाड़ियों का ढंका देश नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है। हमारे खिलाड़ी प्रदेश, देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें। इसके लिए सरकार खिलाड़ियों को नकद इनाम तथा पदक दिए जा रहे हैं। आज प्रदेश में सरकार द्वारा गांव स्तर पर व्यायामशालाएं तथा स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं तथा इन स्थानों पर जिम व खेलों का सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है ताकि हरियाणा का युवा फिट रहे और नशा जैसी बुराइयों से दूर रह कर अपने भविष्य का उज्ज्वल बना सके।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की इन प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर जिला व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने गांव शेखुपूरिया, गिंदड़ा, पन्नीवाला मोटा, रानियां, ओटू आदि में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।