प्रयास संस्था व शहीद भगत सिंह वेल्फेयर ट्रस्ट ने लगाया नेत्र जांच शिविर

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट पोहड़का के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्री गुरुद्वारा साहिब पोहड़का में आंखों का शिविर लगाकर ग्रामीणों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई।
इस मौके पर लोगों को आंखों की तकलीफ से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। साथ ही उन्हें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयास संस्था व शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और महासचिव राहुल कामरा पहुंचे। शिविर में सिटी हेल्थ केयर ऐलनाबाद द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। नेत्र जांच शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. आनंद सैनी की सेवा ली गई। शिविर में 100 के आसपास लोगों की आखों की जांच की गई, जिसमें 15 लोगों की आंखों की जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई, जिनके आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन संस्था द्वारा करवाया जाएगा।
दीपक अरोड़ा और राहुल कामरा ने बताया कि प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता में कार्य कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशा मुक्त करना और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। नि:शुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। इस मौके पर दीपक अरोड़ा, राहुल कामरा, संदीप सरोहा, बंटा, विनोद, गुरजिंदर गिल, अजय, संजय ब्यावत, राजपाल, जगसीर गिल, अमन गिल, सुखप्रीत माहिया, दिलप्रीत माहिया, गगन कुलर, विनोद सहारण उपस्थित थे।