logo

घर-घर जाकर कांग्रेस की जनसमर्थक नीतियों का किया जाएगा प्रचार: कर्ण चावला

 
घर-घर जाकर कांग्रेस की जनसमर्थक नीतियों का किया जाएगा प्रचार: कर्ण चावला

सिरसा। घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत गांव शेरपुरा निवासी मुकेश सुंडा के निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी अमीर चावला के सुपुत्र कर्ण चावला ने शिरकत की। कर्ण चावला ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कांग्रेस की जन-समर्थक नीतियों, पार्टी की उपलब्धियों से अवगत कराना और मौजूदा सरकार की विफलताओं को उजागर करना है और इसके लिए हम हर घर तक पहुंचेंगे। चावला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्त्ता में आने से पूर्व लोगों से अनेक लोक लुभावने वायदे किए थे। महंगाई को कम करने, लाखों युवाओं को रोजगार देने, नए उद्योग लगाने सहित कई झूठे वायदे किए और सत्त्ता में आने के बाद उन वायदों को भुलाकर लगातार जनता का शोषण ही किया जा रहा है।

चावला ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है और आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। व्यापार ठप पड़े हंै। बेरोजगारी की लंबी होती फेहरिस्त ने अपराध को भी लगातार बढ़ावा दिया है। युवा रोजगार न मिलने की सूरत में नशे व अपराध की गर्त में जाकर अपना भविष्य खराब कर रहा है, लेकिन इस तानाशाही सरकार को इन सबसे कुछ लेना देना नहीं है। चावला ने कहा कि कांगे्रस के शासनकाल को लोग आज भी याद कर रहे हंै और फिर से सरकार को सत्त्ता में लाने को बेताब है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में कांग्रेस की सरकार जनता के सहयोग से पूर्ण बहुमत से आएगी और फिर से उसी नंबर वन हरियाणा का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर दशरथ गोदारा, डा. पूर्ण मल, बहादुर पूनियां, साहबराम, सुरेश सुंडा, उमराव सिंह, शंकर लाल सुंडा, मुकेश सुंडा, पंकज सुंडा, कुलदीप सिंवर, राजेश राजपूत, पूर्ण चंद मेघवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।