भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना 15 वें दिन भी जारी, किसान यूनियन ने दिया समर्थन

सिरसा। नगर परिषद सिरसा में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर समाजसेवी गुरलाल सिंह का लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन 15 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को इस धरने को किसान यूनियन ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजसेवी की इस जंग को अंजाम तक ले जाया जाएगा। नगर परिषद में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश किया जाएगा। इस दौरान एडवोकेट हरविंद्र सिंह थिंद, भूपेंद्र सिंह वैदवाला जिला प्रधान चढूनी ग्रुप ने पुरजोर आवाज में कहा कि भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में किसान यूनियन समाजसेवी गुरलाल सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वहीं धरनारत गुरलाल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व नप प्रशासन ने चेतावती के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते मंगलवार को डीएमसी का पुतला फूंका जाएगा।
सिंह ने कहा कि 15 दिनों से वे धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। भ्रष्टाचार कम होने की बजाय और अधिक बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदकर सब कुछ आंखों के सामने देखकर भी सुनवाई नहीं कर रहे। गुरलाल सिंह ने कहा कि शिकायतें दे-देकर थक चुके थे और मजबूर होकर ही धरना लगाया था, लेकिन अब भी शासन-प्रशासन समस्या की गंभीरता को नहीं पहचान रहे। गुरलाल सिंह ने कहा कि कल तक 42 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वाला ठेकेदार अधिकारियों का चहेता बन बैठा है। प्रशासन को पहले उसी का चि_ा खोलना चाहिए, ताकि उसके द्वारा दिए गए बयान और कार्यों का खुलासा हो सके। उन्होंने कहा कि वे ये ठान कर धरने पर बैठे हैं कि जब तक भ्रष्टाचार के इस तिलिस्म को तोड़ नहीं देते, तब तक धरना नहीं उठाएंगे।
सोमवार को धरने पर समर्थन देने पहुंचे एडवोकेट हरविंद्र सिंह थिंद, भूपेंद्र सिंह वैदवाला जिला प्रधान चढूंनी ग्रुप, मोनिका गोदारा प्रधान महिला मोर्चा के साथ कर्मजीत कौर जिला परिषद, रिंकू सरपंच बग्गूवाली, हरपाल सरपंच मौजूखेड़ा, मुकेश सरपंच डिंग रोड़, जगदेव सिंह वैदवाला, मलकीत सिंह ब्लॉक प्रधान, अनमोल सिंह, हरअमृत सिंह, गुरसेवक सिंह, बूटा सिंह, मंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरदास गिल, पंकज कुमार, जसविंद्र सिंह युवा प्रधान ब्लॉक सिरसा बीकेयू, रवि कुमार, करण, योगेश, मलोक सिंह आदि शामिल थे।