logo

पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्रदान करना विकसित भारत संकल्प यात्रा - जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

 
पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्रदान करना विकसित भारत संकल्प यात्रा - जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम केंद्र और प्रदेश सरकार का फलैगशिप कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकांश ग्राम पंचायतें कवर हो चुकी हैं। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का तत्परता से लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नियमित रूप से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की मोनिटिरिंग कर रहे हैं, कार्यक्रम के प्रभावी क्रियांवयन के लिए सभी विभाग पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि गत जिला के सभी सात खंडों में गत 30 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जोकि अंतिम चरण में है, जिन गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं,वहां एक दिन पूर्व मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक किया जाए।


उपायुक्त ने कहा है कि स्टाल पर ही संबंधित लाभार्थी को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहने पाए। सरकार का मुख्य मकसद योजना के लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें लाभांवित करना है।