logo

कांग्रेस के सच्चे सिपाही राजेश चाडीवाल की मेहनत लाई रंग: जनसंदेश रैली ने दिया प्रदेश में गठबंधन सरकार को चलता करने का संदेश

पिता-पुत्र की जोड़ी गोपीराम चाडीवाल व राजेश चाडीवाल ने सैलजा व रणदीप सुरजेवाला को भेंट किए हल
 
 
कांग्रेस के सच्चे सिपाही राजेश चाडीवाल की मेहनत लाई रंग: जनसंदेश रैली ने दिया प्रदेश में गठबंधन सरकार को चलता करने का संदेश

सिरसा। अनाजमंडी सिरसा में उमड़ा जनसैलाब यह बताने के लिए काफी था कि प्रदेश की जनता अब सत्ता में बदलाव चाहती है और इसकी बानगी सिरसा में हुई जनसंदेश रैली में देखने को बखूबी मिली। यह पहला अवसर था जब रैली स्थल पर उमड़ी भीड़ ने एक स्वर में कांग्रेस को सत्ता में लाने और गठबंधन सरकार को सत्ता से जाने के लिए हुंकार भरी थी। खचाखच भरे मंडी परिसर में अटी कांग्रेस की ध्वजाएं सीधे तौर पर यह इंगित कर रही थी कि अब गठबंधन सरकार के जाने का वक्त तय हो गया है और यह जनसंदेश यात्रा गठबंधन सरकार के ताबूत में अंतिम कील सिद्ध होगी।


राजेश चाडीवाल सरीखे सच्चे सिपाही की बोल रही थी मेहनत:
भीड़ के लिहाज से नई इबारत गढऩे वाली इस जनसंदेश रैली की सफलता का परिचायक राजेश चाडीवाल सरीखे नौजवान से लिया गया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ इस रैली की सफलता के लिए दिन रात पसीना बहाया। अपने अग्रज व सिरसा के पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी के साथ सिरसा के सभी पांचों विधानसभा हलकों के प्रत्येक गांव में जन-जन के बीच पहुंचे राजेश चाडीवाल ने हज़ारों लोगों को इस रैली के लिए आमंत्रित किया था। इसी आमंत्रण का प्रत्यक्ष प्रमाण इस रैली में स्पष्ट देखने को मिला जब सभी पांचों हलकों से उनके नेतृत्व की गूंज सुनाई दी। बसों, कारों, वैन, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगे उनके चित्रों से ही यह परिभाषित हो रहा था कि जन-जन तक पहुंचने का सिलसिला चाडीवाल द्वारा किस कदर रहा होगा। पिता-पुत्र की जोड़ी गोपीराम चाडीवाल व राजेश चाडीवाल ने भरे मंच पर कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला को हल भेंट कर सम्मानित किया।

 

अभिभूत नजऱ आए कांग्रेस के दिग्गज नेता
यूं तो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर इस रैली की सफलता के लिए प्रयास किए, मगर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजेश चाडीवाल की मेहनत इस रैली में कुछ अलग ही नजर आ रही थी। उनके कुशल नेतृत्व में पहुंची हजारों की भीड़ यह दर्शा रही थी कि इस रैली की सफलता के लिए राजेश चाडीवाल ने पिछले एक सप्ताह से अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। कांग्रेस के नेतृत्व में उमड़े जनसैलाब से गदगद हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम कांग्रेसी दिग्गजों ने इस बात पर मोहर लगा दी कि वर्ष 2024 में हरियाणा में सत्ता परिवर्तन अवश्य होगा और प्रदेशवासी कांग्रेस को विकास के लिए फिर चुनेंगे।

 

रगों में दौड़ता है कांग्रेसी लहू: चाडीवाल
इस जनसंदेश रैली की सफलता में सर्वाधिक सशक्त आधार बने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजेश चाडीवाल बेहद सरलता, सहजता, विनम्रता व धैर्यपूर्ण तरीके से कहते हैं कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। देश में कांग्रेस की बड़ी नेत्री कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश उनके लिए भगवान की आवाज है। जैसी भी, जिस भी परिस्थिति में उन्हें पार्टी संगठन के लिए जो भी आदेश दिया गया है वे अब तक उसे अमलीजामा पहनाते आए हैं और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा। चाडीवाल कहते हैं कि जिस प्रकार कांग्रेस ने अपने लंबे संघर्ष और बलिदानों से देश को अंग्रेजी राज से मुक्ति दिलाई थी, ठीक उसी तर्ज पर अब कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में भी प्रदेशवासियों को अन्याय व अत्याचारी गठबंधन सरकार से मुक्ति दिलाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, गोपीराम चाडीवाल, पवन बैनीवाल, वीरभान मेहता, विनित कंबोज, संदीप नेहरा, नवीन केडिया, जग्गा बराड़, संतोष बैनीवाल, पी. सी. सी. डेलीगेट्स, रतन गेदर, पूर्व जिला पार्षद मलकीत रंधावा, जिला पार्षद कर्मजीत कौर, तेजभान पटवारी, प्रेम शर्मा, करनैल सिंह, लादुराम पूनियां, सुरेंद्र बंसल, छोटू सहारण, केशव गोयल, सतपाल मेहता, कुनाल खोड, नरेश दड़ोलिया, सुरजीत भावदीन, बलविंद्र नेहरा, हरविंद्र कंबोज, उर्मिला भारद्वाज, भूपिंद्र ठाकुर, फकीर चंद, विजय शर्मा, शगनदीप बराड़, बूटा सिंह थिंद, दुर्गा सिंह सरपंच, रामचंद्र लिंबा, हरजवंत सिंह, मंजू रानी पूर्व जिला पार्षद, वेद डांगी, दलीप नेजिया, प्रताप सरपंच ठोबरियां, मांगेराम सरपंच कागदाना, सुभाष सरपंच माखोसरानी, अशोक लांबा, रामसिंह कागदाना, खेताराम, दयाराम सहित अन्य उपस्थित थे।