logo

रैली की आयोजक व दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल की थपथपाई पीठ

रैली में जुटी भीड़ देखकर गदगद हुई कुमारी सैलजा
 
sed
रैली में जुटी भीड़ बनेगी ऐलनाबाद हलके में बदलाव का परिचायक: कुमारी सैलजा
 

सिरसा। कांग्रेस पार्टी धरातल से जुड़ी पार्टी है। संतोष बैनीवाल ने सरपंच के तौर पर ही नहीं, एक बेबाक नेत्री के रूप में अपनी पहचान दर्ज करवाई। इन्होंने कुछ ही समय में ये भीड़ एकत्रित कर ये दर्शा दिया है कि अगर सच्चे दिल से भी जनता के बीच जाएंगे तो जनता नतमस्तक होकर स्वीकार करेगी। उक्त बातें राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्त्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने चोपटा में आयोजित जनसंदेश रैली में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कही।
 सर्वप्रथम रैली की आयोजक संतोष बैनीवाल ने सम्मानसूचक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक सरपंच होने के साथ अपने स्वभाव व बेबाकी के कारण चर्चा में आई संतोष बैनीवाल ने अपने हौंसले से ये साबित कर दिया है कि अगर दृढ़ विश्वास हो और कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसलिए अब आप सभी ने ये सोचना है कि इस बार अपने विवेक से मतदान कर परिवर्तन लेकर आना है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार है, जोकि कभी जनता को बरगला नहीं सकती। प्रधानमंत्री ने जनता से वादा किया था कि विदेशों से काला धन वापिस लाएंगे और प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख आएंगे। इन लोगों ने सिवाय झूठ की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया। 
करोड़ों युवाओं को हर साल रोजगार देने की बात करने वाले प्रधानमंत्री रोजगार के मुद्दे पर चुप क्यों है? जितने भी पेपर हुए लीक हो गए और बात करते हंै मोदी की गारंटी की। काहे की गांरटी। सिवाय देश को बेचने के इस सरकार ने कुछ नहीं किया। लोगों को जुमलों में उलझाकर महंगाई की चक्की में पिसने को मजबूर किया है। यहां तक की देश के अन्नदाता व सेना को भी इस सरकार ने बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी। अग्निवीर के नाम पर योजना लाकर देश की सेना के साथ खिलवाड़ किया। किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आए, लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे कानून वापस लेने पड़े। धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। 
राम मंदिर के नाम पर जनता को बरगलाने का भी काम किया, लेकिन देश की जागरूक जनता इस सरकार के जुमलों को जान चुकी है। जब भी चुनाव आता है तो इस प्रकार के जुमलों को लेकर आते हंै सिर्फ और सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए। पैंतालिसा क्षेत्र में सेम की समस्या के साथ-साथ कॉलेज, 100 बैडिड अस्पताल की समस्या भी प्रमुख है, जिनकी तरफ न तो सरकार व उसके नुमाइंदों का कोई ध्यान है। सैलजा ने कहा कि बीते दिवस प्रदेश में अनेक स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, लेकिन सरकार की ओर से एक शब्द भी किसानों के लिए नहीं बोला गया। जो कि सरकार की ढकोसले बाजी को बखूबी समझ रहा है। सैलजा ने कहा कि समय आएगा, व्यवस्था बदलेगा,बस जरूरत है सभी को मिलकर प्रयास करने की। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का कोई विकल्प है तो वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही है। इसलिए सभी मिलकर एक मंच पर आकर इस तानाशाही सरकार को सत्त्ता से बाहर करें।

भीड़ ने राजनीतिक गलियारों में मचाई उथल-पुथल:
रविवार को चोपटा में आयोजित कांगे्रस पार्टी की जनसंदेश रैली में जुटी भीड़ ने चुनावी गलियारों में उथल-पुथल मचा दी है। कुछ ही समय में किए गए प्रचार के बाद जुटी भीड़ ने चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे उन उम्मीदवारों को भी झटका दिया है, जो अपनी टिकट पक्की मान रहे थे। संतोष बैनीवाल ने इतने कम समय में अपने स्वभाव व बेबाकी से अमिट छाप ऐलनाबाद हलके की जनता पर छोड़ी है, जो आने वाले समय में रंग जरूर दिखाएगी।

 
संतोष बैनीवाल ने भी किए सरकार पर तीखे वार:
इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि उन्होंने ऐलनाबाद हलके के 75 गांवों सहित ऐलनाबाद शहर में भी दौरा किया था और लोगों से समस्याएं जानी थी। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके की जनता चाहती है कि आप सिरसा लोकसभा से चुनाव लड़ें। उन्होंने ऐलनाबाद हलके के लोगों के बीच जाकर लोगों की परेशानियों को नजदीक से जाना है। ऐलनाबाद हलके का आधा रकबा सेम से ग्रस्त है और आधा रकबा सिंचाई का पानी न मिलने के कारण त्रस्त है। वर्तमान सरकार ने किसानों से लेकर गांवों की सरकार को भी समाप्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन देश की जागरूक जनता ने इस सरकार को अपनी एकता से झुकाने का काम किया। उन्होंने कहा कि यहां से चार बार विधायक बने प्रतिनिधि ने जनता की आवाज को विधानसभा में नहीं उठाया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ये समय बदलाव का है और ऐलनाबाद की तरक्की व विकास के लिए बदलाव जरूरी है। समस्याओं के समाधान के लिए सभी को मिलकर लड़ाई लडऩी होगी।

 
ये रहे रैली में मौजूद:
इस मौके पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, रणदीप धीरा, बलवान दौलतपुरिया, लीगल सैल चेयरमैन खोवाल, ज्ञानी करनैल सिंह, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, वीरभान मेहता, गोपीराम चाडीवाल, लादुराम पूनियां, संदीप नेहरा, नवीन केडिया, जग्गा बराड़, मलकीत रंधावा, छोटू सहारण, राकेश तंवर, दलीप नेजिया, सुभाष सरपंच माखोसरानी, हरपाल सिंह, मंगतरा लालवास, करनैल सिंह, सतपाल मेहता, मांगेराम सरपंच कागदाना, सुरजीत भावदीन, पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल, अरविंद, दिनेश सैन, परमजीत कौर, स्वामी नित्यानंद, नन्दलाल बैनीवाल, दीपेश बैनीवाल, नितेश बैनीवाल, महावीर माचरा, स्वाई सिंह, बिजेंद्र सहारण सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।