logo

धनवंतरी पूजा कर आरएमपी यूनियन ने लिया टीबी रोग व नशे को समाज से खत्म करने का प्रण

 
धनवंतरी पूजा कर आरएमपी यूनियन ने लिया टीबी रोग व नशे को समाज से खत्म करने का प्रण 

सिरसा। अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन की एक जिला स्तरीय बैठक आज श्री युवक साहित्य सदन में हुई जिसमें जिला भर से आरएमपी ने भाग लिया। इस बैठक में डिप्टी सीएमओ गौरव भाटी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और आरएमपी का मार्गदर्शन किया। उनके साथ नागरिक अस्पताल से विपिन कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान धन्वंतरि पूजा भी की गई।

बैठक में मौजूद आरएमपी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एलसी शर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में टीबी रोग का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है तो ऐसे में प्रत्येक आरएमपी की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह इस रोग से समाज को मुक्त करने में अहम भूमिका अदा करें।

धनवंतरी पूजा कर आरएमपी यूनियन ने लिया टीबी रोग व नशे को समाज से खत्म करने का प्रण 

शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर आरएमपी इस रोग को खत्म करने में अहम भूमिका अदा करेगी, इसके लिए गांव गांव स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा और इसके निदान हेतु दवाइयां भी वितरण की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरएमपी सरकार व प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर उन क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहा है जहां एमबीबीएस स्टार के डॉक्टर उपलब्ध नहीं है।

इसी कड़ी में अब टीवी रोग से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए आरएमपी तब तक चैन की सांस नहीं लगा जब तक टीवी रोग जड़ से खत्म नहीं हो जाता। वहीं इसके अलावा सिरसा जिला में नशा बढ़ रहा है तो ऐसे में आरएमपी नशा मुक्त समाज बनाने में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज में न नशा बिकने देंगे और ना ही किसी को नशा करने देंगे, इस प्रण के साथ आज आरएमपी ने धनवंतरी दिवस मनाया है। इस मौके पर सुखदेव सिंह, बसंत पनिहारी, कुलवंत सिंह, सतपाल केलनिया, रामस्वरूप सैनी, राम कुमार कंवरपुरा, राजेंद्र, श्रवण शेखुपुरिया, कृष्ण कर्मगढ़, लीलू राम सिकंदरपुर, राजेश शर्मा, ओम प्रकाश फरवाई, सूरज सिंह, जगदेव सिंह लखुआना भी मौजूद थे।