logo

सैल टैक्स विभाग में हो रही रोजाना 30-40 करोड़ की चोरी: जसकौर सिंह

ट्रांसपोर्ट संचालक अधिकारियों से मिलीभगत कर चला रहे मोटा खेला
 
 
सैल टैक्स विभाग में हो रही रोजाना 30-40 करोड़ की चोरी: जसकौर सिंह

सिरसा। सैल टैक्स विभाग में रोजाना करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी कर सरकार को मोटा चूना लगाया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट संचालकों के साथ मिलीभगत कर विभाग के कुछ अधिकारी सरकारी राजस्व को खाली करने में जुटे हुए हंै। उक्त आरोप क्रप्शन फ्री इंडिया संगठन से जसकौर सिंह ने मीडिया से रू-ब-रू होते लगाए। जसकौर सिंह ने कहा कि न्यू इंडिया ट्रांसपोर्ट, नैना देवी ट्रांसपोर्ट व ओम श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट की सैकड़ों गाडिय़ां रोजाना दिल्ली से आती है और यमुनानगर व जगाधरी से सामान लेकर जाती है।

इन ट्रांसपोर्ट संचालकों के साथ विभाग के अधिकारियों ने सांठगांठ की हुई है। बिना जीएसटी के गाडिय़ां जाती और आती हंै, जिससे ये लोग रोजाना 30 से 40 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि 2023 में उन्होंने सैल टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही गड़बड़ी को लेकर सिरसा में अभियान चलाया था, जिसका असर ये हुआ कि विजीलेंस की जांच में पकड़े गए ट्रक संचालकों से ईटीओ राकेश मेहता द्वारा करीब 42 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया और सरकारी राजस्व में 516 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जसकौर सिंह ने कहा कि सरकार भले ही ईमानदारी की बातें करे, लेकिन सरकार के निचले स्तर के अधिकारी अपनी जेबें भरने के लिए सरकार को बदनाम कर रहे हंै। सरकार को इस प्रकार के मामलों में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विजीलेंस की टीम ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त काम किया, जिसके कारण भ्रष्ट अधिकारियों में हडक़ंप मच गया था।

सरकार को चाहिए कि भ्रष्टाचार रूपी इस दानव को समाप्त करने के लिए विजीलेंस के हाथों में कमान सौंपे, ताकि इस पूरे स्केंडल का पर्दाफाश किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में पर्दा हटाने के लिए अपने अधिकारियों व ट्रांसपोर्ट संचालकों की कॉल डिटेल निकलवाए, जिससे की दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। वहीं डबवाली में हुए स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच में अधिकारियों द्वारा दिखाए जा रहे उदासीन रवैये को लेकर कहा कि जिला के अधिकारी नहीं चाहते कि भ्रष्टाचार पर रोक लगे। अधिकारियों की शरणस्थली में ही भ्रष्टाचार का खेला चल रहा है। जसकौर सिंह ने कहा कि देश का आम नागरिक होने के नाते वह भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई को मरते दम तक जारी रखेगा।