logo

अवैध शराब की चलती भट्टी पकडी, 40 लीटर लाहन व 12 बोतल अवैध शराब सहित दो व्यक्ति काबू

 
arrested

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा.......... पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते जिला के थाना सदर सिरसा पुलिस की मल्लेका पुलिस  चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव टीटू खेड़ा क्षेत्र से दो व्यक्तियों को अवैध शराब की चलती भट्टी, 40 लीटर लाहन व 12 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है ।

arrested

इस संबंध में जानकारी देते हुए मल्लेका चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार  ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हरपाल सिंह पुत्र हंसराज निवासी टीटू खेड़ा व जितेंद्र पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी दोना नानक फाजिल्का  पंजाब के रूप में हुई है ।  मल्लेकां पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक  स॔दीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव टीटू खेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव में हरपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने घर पर अवैध रूप से शराब निकाल रहा है । उक्त सूचना को पाकर मल्लेकां पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चलती भट्टी, 40 लीटर लाहन व 12 बोतल अवैध शराब सहित दो लोगों को मौका से काबू कर लिया ।  पकड़े गए उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है ।