logo

रूपावास स्कूल ने लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिता में लहराया परचम

 
रूपावास स्कूल ने लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिता में लहराया परचम
चोपटा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास के विद्यार्थियों ने खंड स्तर पर आयोजित लीगल लीट्रेसी प्रतियोगिता में 10 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में से 6 प्रतिस्पर्धाओं में स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कृष्ण ढाका ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में लीगल लीट्रेसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें रावमावि रूपावास ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में से चार में प्रथम, दो में द्वितीय व एक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सुमन ने स्लोगन में, परीक्षा ने पॉवर पॉइंट में, मोनिका ने स्पीच और अदिति ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया। अंतिम व मीनाक्षी ने वाद-विवाद में, कल्पना, कविता और दिव्या ने क्विज में द्वितीय स्थान तथा पूजा ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रिंसिपल रघुबीर शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल स्तर पर लीगल लीट्रेसी के इंचार्ज संतलाल वर्मा और योगेश कुमार का इसमें विशेष योगदान रहा।