बलिदानी सप्ताह: कांडा कालोनी में चार साहिबजादों की याद में समर्पित लंगर 27 को
सिरसा। रानियां रोड स्थित कांडा कालोनीवासियों कीओर से बलिदानी सप्ताह के तहत चार साहिबजादों की याद में समर्पित 27 दिसंबर को बांदरों वाली पुलिस के समीप लंगर बरताया जाएगा। जिसकी सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबज़ादा बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, व बाबा फतेह सिंह ने सिख और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी पर बर्बर मुगलों के सामने नहीं झुके और न ही धर्म परिवर्तन किया।
कांडा कालोनीवासी रविंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह, जीवन सिंह, जीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, मंजीत कौर, कर्मजीत कौर और अन्य रानियां रोड़ स्थित एमडीएलआर कार्यालय में पहुंचे और विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को बताया कि इस बार कालोनी की संगत की ओर से बांदरो वाली पुलिस के समीप चार साहिबजादों की याद में समर्पित 27 दिसंबर को लंगर बरताया जाएगा। इस आयोजन को लेकर कालोनी के बच्चों में विशेष उत्साह है और बच्चे चाहते है कि चार साहिबजादों के बलिदानी सप्ताह में धार्मिक आयोजन किया जाए। गोबिंद कांडा ने कहा कि इससे बढक़र और क्या बात हो सकती है कि बच्चों को अपना इतिहास पता है और चार साहिबजादों की कुर्बानी के बारे भी पता है।। गोबिंद कांडा ने आयोजकों को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया।