logo

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप-10 टारगेट में सलमान खान पहले नंबर पर, NIA पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

 
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप-10 टारगेट में सलमान खान पहले नंबर पर, NIA पूछताछ में किया बड़ा खुलासा


राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से पूछताछ में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. लॉरेंस ने कबूला है कि उसकी टॉप टेन टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पहले नंबर पर हैं. उसने कहा कि वो हर हाल में सलमान खान को मारना चाहता है. इसके अलावा उसने उन लोगों का नाम भी लिया है जो उसकी टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं. तीसरे नंबर पर मनदीप धालीवाल है जिसकी पिछले साल ही अगस्त में हत्या हो चुकी है.


एनआईए से पूछताछ में बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान ने जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया जिसे बिश्नोई समाज पूजता है. यही वजह है कि वो सलमान खान जान से मारना चाहता है. यह भी कबूल किया कि उसने सलमान खान की रेकी के लिए संपत नेहरा को मुंबई भी भेजा था, लेकिन उसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.