शाह सतनाम संस्थान की संजना ने साइक्लॉथोन में प्राया प्रथम स्थान
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। शाह सतनाम संस्थान में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा संजना ने साइक्लॉथोन में भाग लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे 11 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। वीरवार को स्कूल में पहुंचने पर छात्रा का स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया और प्रथम आने पर बधाई व शुभकामनाएं दी गई। स्कूल प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां ने बताया कि प्रदेशभर में नशे के खिलाफ शुरू की गई साइक्लॉथोन में स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा संजना ने भाग लिया था। संजना ने इस साइक्लॉथोन में जिलेभर में लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसपर जिला प्रशासन की ओर से 11 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। डा. पूनियां ने बताया कि इस साइक्लॉथोन को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरी झंडी देकर बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम से रवाना किया था, जिसमें कुल 3170 लोगों ने प्रतिभागिता की थी। उन्होंने बताया कि इस साइक्लॉथोन का उद्देश्य बढ़ रहे नशे पर लगाम लगाना है। प्राचार्या ने सभी छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं भी नशे जैसी बुराई से दूर रहें और अपने आसपास भी यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें, ताकि हम एक नशामुक्त समाज की स्थापना कर सकें।