logo

श्रीराम शोभायात्रा की तैयारियोंं को लेकर सर्व समाज की बैठक 18 जनवरी को श्रीश्याम बगीची में

शोभायात्रा की भव्यता को लेकर होगी चर्चा,  सर्वसमाज प्रतिनिधियों को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां
 
 
श्रीराम शोभायात्रा की तैयारियोंं को लेकर सर्व समाज की बैठक 18 जनवरी को श्रीश्याम बगीची में

सिरसा।  श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को  सिरसा में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक-व्यापारिक और अन्य  संस्थाओं की ओर से भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर 18 जनवरी को बाद दोपहर 03 बजे जनता भवन रोड स्थित श्री श्याम बगीची में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है।


यह जानकारी देते हुए सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि इस बैठक में सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है ताकि इस शोभायात्रा में सर्व समाज की भागेदारी हो। उन्होंने बताया कि इस बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा और सर्वसमाज का जो भी सुझाव आएगा उस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा भव्य तो होगी साथ ही ऐतिहासिक होगी, जिसमें कम से कम  60 झांकियां, ऊंट, घोड़े, हाथी और अनेक ढोल-बैंड पार्टियां शामिल होंगी। यात्रा में 11 फुट की भगवान श्रीराम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी। यात्रा में 5100 महिलाएं और पुरूष श्रद्धालु धर्म ध्वजाएं लेकर चलेंगे। इसके साथ ही श्री बाबा तारा जी कुटिया में 31 फुट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति का अनावरण होगा और 21000 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। इस मौके पर भजन संध्या होगी और  भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।