logo

उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम सुरेश रावेश ने किया ध्वजारोहण

एसडीएम सुरेश रावेश ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी, उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों को किया सम्मानित
 
 
उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम सुरेश रावेश ने किया ध्वजारोहण

कालांवाली, 26 जनवरी। एसडीएम सुरेश रावेश ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बिशनामल जैन सरस्वती विद्यामंदिर डबवाली रोड कालांवाली में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वज फहरा कर आकर्षक परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा और समारोह में पीटी शो, परेड व मार्च पास्ट भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। समारोह में एसडीएम सुरेश रावेश की धर्मपत्नी श्रीमती मिरन, तहसीलदार अजय मलिक, डीएसपी राजीव कुमार, बीडीपीओ सुनिता, बीईओ अमन पाल गोदारा, एसएचओ रामफल, प्रिंसिपल बड़ागुढा जगसरण सिंह आदि मौजूद थे।

उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम सुरेश रावेश ने किया ध्वजारोहण
एसडीएम सुरेश रावेश ने 75वें गणतंत्र दिवस पर उपमंडल वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है, देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।  

उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम सुरेश रावेश ने किया ध्वजारोहण
उन्होंने कहा कि आज जनता और सरकार का संपर्क सीधा है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी. का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैशलेस प्रणाली को भी लागू किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए 'प्रधानमंत्री आवास योजनाÓ के तहत 36 हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। हर गरीब को राशन मिलने में परेशानी न हो और कोई उसका हक न मार सके, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को तकनीक के माध्यम से पारदर्शी बनाया है। अब कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से राशन प्राप्त नहीं कर सकता।

उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम सुरेश रावेश ने किया ध्वजारोहण
समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक  कार्यक्रम से समां बांधा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन करती हुई झांकियों ने दर्शकों की तालियां बटौरी। समारोह में हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।