logo

जिलेभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को देख अपराधियों में पैदा हुआ खौफ

एसपी डॉ अर्पित जैन स्वयं भी उतरे फील्ड में, लगाए 102 नाके और 180 वाहनों पर सवार होकर गश्त करती रही पुलिस

 
जिलेभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को देख अपराधियों में पैदा हुआ खौफ
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

सिरसा। हिसार रेंज के नवनियुक्त एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर आज जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया। इसके तहत दिनभर पूरे जिला में नाकाबंदी रही। पुलिस ने पंजाब और राजस्थान सीमा सहित सिरसा,रानियां,ऐलनाबाद,कालांवाली व डबवाली क्षेत्र में 102 नाके लगाए और पुलिस की 180 गाड़ियां हर क्षेत्र में गश्त करती रही। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन स्वयं भी फिल्ड में उतरे। जिलेभर में जगह-जगह पुलिस की उपस्थिति से जहां अपराधियों में भय पैदा हुआ वहीं आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हुई।

जिलेभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को देख अपराधियों में पैदा हुआ खौफ

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन शहर के अलावा कई जगहों पर जाकर जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश व मार्गदर्शन में जिलेभर में नाकेबंदी की गई है। पुलिस की टीमें वाहनों की चेकिंग के अलावा उद्घोषित अपराधियों,पीओ,संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस सेवा,सुरक्षा व सहयोग के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। दोपहर 2 बजे तक करीब 4 घंटे चले इस अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करों ,संपत्ति विरूद्ध अपराधियों, अवैध असलधारको तथा विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत आज जहां जिला के अंदर अपराध व अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने के वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया हैं,वहीं जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर नियमित नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया था।

गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को दबोचा

उन्होंने बताया कि अगर कोई अपराधिक किस्म का व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम दे देता है तो वह किसी भी सूरत में जिला से बाहर नहीं भाग सकता, क्योंकि सीलिंग प्लान के तहत साथ लगती सीमा पूरी तरह सील होने के बाद वारदात करने वाला व्यक्ति जल्दी पुलिस पकड़ में आ जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला भर में की गई सीलिंग प्लान के दौरान लगभग समूचे जिला की पुलिस ने इस अभियान में भाग लेकर अपराधिक किस्म के लोगों तथा गैरकानूनी धंधे करने वालों पर जहां पैनी नजर रखी ,वहीं विभिन्न अपराधिक तथा गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि इस सीलिंग प्लान अभियान का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।