logo

संदेश रैली को लेकर जनसंपर्क: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता व राजन मेहता

 
संदेश रैली को लेकर जनसंपर्क: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता व राजन मेहता

सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता व राजन मेहता ने संदेश रैली को लेकर तूफानी जनसंपर्क किया। बीते दिवस गांव बेगू, नेजिया, अलीमोहम्मद, चाडीवाल, साहुवाला, ताजिया, शेरपुरा व कुक्कड़थाना में जाकर उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 27 जनवरी को शहर की अनाज मंडी में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। वीरभान मेहता ने इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कसी भी सरकार को आजमाने के लिए 9 साल का समय काफी होता है। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास करके सत्ता सौंपी थी लेकिन पिछले 9 सालों में देश व प्रदेश बदहाली में चला गया।

संदेश रैली को लेकर जनसंपर्क: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता व राजन मेहता

समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर सडक़ों पर न उतारा हों। मेहता ने कहा कि प्रदेश की जनता पिछले 9 सालों में भाजपा की नीति और नीयत को परख चुकी है। अब हरियाणा से भाजपा-जजपा सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, ग्रामीण चौकीदार से लेकर सरपंच भी सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हुए। वीरभान मेहता ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग तंग आ चुका है और इससे छुटकारा पाना चाहता है। वहीं युवा नेता राजन मेहता ने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। जनता अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस सरकार बनने पर समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनाधार खो चुकी है। सरकार ने गरीबों के पीले कार्ड काट दिए, बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन बंद कर दी। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की राजनीति में एक नया इतिहास रचने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ ज्ञानी करनैल सिंह, सोमनाथ कम्बोज, ओम डाबर, सुशांत छाबड़ा, सुभाष मिढा, दलीप नेजिया, जगजीत मान, खजान चंद, धर्मपाल चाडीवाल, स. जस्सा सिंह, हरीश अनेजा, देव मैहला, मदन लाल, सोम सेतिया आदि मौजूद थे।