सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन की गारंटी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : पवन गोयल
सिरसा।सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन की गारंटी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। एक-एक लाभार्थी को ढूंढकर योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही जाकर देना मोदी की गारंटी है।
मंडल अध्यक्ष पवन गोयल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत फतेहपुरिया नियामत खां व भागसर में एससी मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए यह बात कही।
मंडल अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अमृत काल में आज की और आने वाली पीढ़ी को मिलकर भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलवाया।
इस अवसर पर सरपंच सुनीता रानी, राकेश, राम प्रताप ढिडारिया, महेंद्र ढिडारिया, ओम, दलीप, डा. महेंद्र, बंसी लाल अरोड़ा, मास्टर राम स्वरुप, सरपंच मुख्तयार सिंह, गुरमुख सिंह, राम कुमार नंबरदार, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लो मौजूद रहे।