logo

सेवा भारती संस्था ने कालांवाली में किया कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

शाखा कालांवाली में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रकल्प का शुभांरभ किया गया
 
s

सिरसा। सेवा भारती हरियाणा प्रदेश, स्वाबलंबन आयाम के अनुरूप विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण द्वारा बच्चों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में वचनबद्ध है। इस कड़ी में सेवा भारती सिरसा द्वारा शाखा कालांवाली में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रकल्प का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर नगर संघचालक सुरेंद्र बंसल द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर सेवा भारती की नीति-रीति अनुसार शुभारंभ किया गया। इंद्रजीत सिंह जिला कार्यवाहक ने उपस्थित मेहमानों का परिचय करवाया।

इस अवसर पर अविनाश चंद्र प्रांत सचिव हरियाणा प्रदेश सेवा भारती ने बताया कि सेवा कार्य विस्तार के तहत 15 अगस्त 2023 तक मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत नए प्रकल्प खोलने की योजना के अंतर्गत सिरसा जिला का चौथा नगर कार्य युक्त हो गया है। यह केन्द्र कैरियर मंत्रा मंडी कालांवाली के सहयोग से शुरू किया गया, जो कि सेवा भारती द्वारा संचालित किया जा रहा है।

मिस अनु द्वारा यहां पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर पंजाब नैशनल बैंक से सेवानिवृत्त्त व समाजसेव सुभाष चंद्र अरोड़ा, कृष्ण मलिक सेवा भारती हिसार विभाग पूर्ण कालिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग   उपस्थित रहे। सुरेंद्र बंसल ने बताया कि यहां जल्द ही एक सिलाई केंद्र और खोला जाएगा।