logo

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप शिविर

 
National Service Scheme Camp

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इंचार्ज नरेश कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता  में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया आज विद्यालय के उत्तराखंड में सबसे पहले बच्चों ने मेडिटेशन योग और ध्यान के माध्यम से शुरुआत की इस अवसर पर नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों को संस्कारों से अपने जीवन को संवारने का संदेश दिया उन्होंने बताया कि बिना संस्कार की हमारा जीवन उसे दिशाहीन व्यक्ति की तरह है जिसका कोई लक्ष्य नहीं है अतः हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा इसी लक्ष्य को प्राप्ति के लिए आज शिविर का मुख्य थीम आत्मनिर्भर भारत व नशा मुक्त हरियाणा शिविर के छठे दिवस सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति हरियाणा विषय पर  एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में नशा नशा मुक्ति हरियाणा बनाने के लिए जानम-जान को आवाहन किया गया कि बिना नशा करें ना दूसरों को नाश करने दे हमारा समाज नशा मुक्त रहेगा तो हमारे जीवन में प्रगति होनी निश्चित है इसके साथ-साथ आते जाते लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें से आह्वान किया गया कि जब भी वह गाड़ी चलाने के सीट बेल्ट का प्रयोग करें और जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें और नियमों का पालन करते हुए हमें सभी निर्देशों का पालन करना है इसके साथ-साथ कभी भी नशा करके गाड़ी मत चलाएं क्योंकि इसे स्वयं का भी नुकसान होता है और आसपास चल रही यात्रियों का भी नुकसान होता है इसके साथ-साथ धुंध और कोहरे के समय गाड़ी धीरे चलने का भी आह्वान किया गया और बच्चों में आते जाते वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर उनसे आह्वान किया कि वह गाड़ी की गति सीमा 

अवश्य ध्यान रखें और बच्चों ने इस अवसर पर शपथ लेकर बच्चों ने प्रण लिया कि वह नाश करेंगे और ना ही नशा करने देंगे और हमेशा वाहन चलाते समय नियमों का पालन अवश्य करेंगे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने गली-गली जाकर रैली के माध्यम से जन संदेश दिया