logo

पूरे हिंदूस्तान में नशामुक्त एवं स्वच्छता में रॉल मॉडल है शाह सतनाम पुरा गांव: सांसद दुग्गल

विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने उठाया भरपूर लाभ
 
d
सरसा। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा मंगलवार को शाह सतनामपुरा गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची। उन्होंने शाह सतनाम पुरा गांव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गांव पूरे हिंदूस्तान में ऐसा गांव है जो पूर्णत: नशामुक्त है। उन्होंने कहा कि इस गांव ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। जहां सरपंच सहित पूरी ग्राम पंचायत को निर्विरोध चुना गया है, यह गांव सौ प्रतिशत नशामुक्त के साथ-साथ पूर्ण रूप से स्वच्छता की श्रेणी में भी शुमार है।
s
इससे पहले विकसित संकल्प यात्रा का शाह सतनाम पुरा गांव में पहुंचने पर डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां, सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत इन्सां, सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां सहित ग्राम पंचायत के सदस्यों ने स्वागत किया। सांसद दुग्गल ने यात्रा के दौरान ग्रामीणों को अपने संबोधन के दौरान इस गांव को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यहां गुरु महाराज जी की अच्छी शिक्षाएं मिलती हैं, उनका यहां से प्रचार-प्रसार होता है, इन शिक्षाओं का दुनिया में प्र्रचार-प्रसार तभी हो सकता है, जब ऐसे कोई मॉडल गांव विकसित होंगे।
v
यहां के लोग खुद को शाह सतनाम पुरा तक सीमित ना रखें, अपितु नशा मुक्ति का यह प्रयास आस-पास के गांवों में भी चलाएं और वहां के युवाओं को नशे से बचाएं। सांसद दुग्गल ने कहा कि आप दूसरों को अच्छी सीख तभी दे सकते हो, जब खुद उसका पालन करते हो। इस गांव ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की प्रशंस करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं और सरकारें जब मिलकर काम करती हैं तभी हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमारा देश आगे बढ़ेगा और एक दिन विश्व गुरु कहलाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। मोदी जी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और सबका प्रयास को लेकर चल रहे हैं। मोदी जी ने देश में महिलाओं को शौचालय बनाकर दिए, आज पूरे हिंदूस्तान में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए और उसे मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर सांसद दुग्गल ने हर घर जल योजना के तहत ग्राम पंचायत को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं गांव के होनहार खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।