logo

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं शहीद उधम सिंह: पार्थ गुप्ता

मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज से लिया आशीर्वाद 

 
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं शहीद उधम सिंह: पार्थ गुप्ता

सिरसा। उदासीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के 276वें परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में पहुंचकर शहीद उधम सिंह के 124वीं जयंती पर शहीद उधम सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हंै। उन्होंने सारा जीवन भारत माता की सेवा में व्यतीत किया। उपायुक्त ने डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज को महापरिनिर्वाण दिवस की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं को देश सेवा में हमेशा अग्रणी रहने का आह्वान किया। 

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं शहीद उधम सिंह: पार्थ गुप्ता

वहीं दूसरी ओर डेरे में आयोजित किए जा रहे धार्मिक कार्यक्रम के तहत मंगलवार को खेल उत्सव व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने अपने कर कमलों से किया। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि 

धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, लंगर, चिकित्सा, पार्किंग व रहने और ठहरने की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हंै। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को रक्तदान शिविर और सांय को शबद कीर्तन आयोजित किया जाएगा। महापरिनिर्वाण दिवस के अंतिम दिन 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे शबद कीर्तन व दोपहर 12 बजे डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व प्रवचन देंगे।