logo

देशवासियों के लिए अभूतपूर्व गौरव का क्षण होगा श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: रातुसरिया

 
देशवासियों के लिए अभूतपूर्व गौरव का क्षण होगा श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: रातुसरिया

सिरसा। अयोध्या नगरी में आगामी 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सिरसा जिले में भी पिछले काफी दिनों से अक्षत यात्राएं निकाली जा रही है, जिसके तहत घर-घर लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम का न्यौता दिया जा रहा है, वहीं कलश व भगवान श्रीराम के स्वरूप भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और देशवासियों के लिए अभूतपूर्व गौरव का क्षण होगा।

रातुसरिया ने कहा कि अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोगों को अयोध्या दर्शन पुस्तक दी जाएगी, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या का समग्र चित्रण किया गया है। इस पुस्तक में अयोध्या के इतिहास, प्रमुख मंदिरों, तीर्थों व सांस्कृतिक महात्म्य का संपूर्ण परिचय है। रातुसरिया ने बताया कि इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ  से जो प्रसाद दिया जाएगा, उसमें गीता प्रेस की तरफ  से तैयार किए जा रहे पुस्तक-गुच्छ को भी शामिल किया गया है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को लेकर तैयार रहें और बढ़चढक़र कार्यक्रम में भागीदारी करें।