थाना सदर सिरसा पुलिस की जुआरियों पर दबिश,14600-- रुपयों की जुआ राशि सहित 9 लोग काबू ।
सिरसा
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की थाना सदर सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मंगाला क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 9 लोगों को 14600 /-रुपयों की जूआ राशि व ताश सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना सदर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र जोगिंद्र राम,प्रवीण सिंह पुत्र बलवंत सिंह,पाला सिंह पुत्र गुरदेव सिंह,संतोख सिंह पुत्र शेर सिंह,हरि कृष्ण पुत्र शेर चंद,सतनाम चंद पुत्र श्याम चंद निवासियान गांव मंगाला,सुभाष चंद पुत्र श्याम चंद निवासी गांव मोडिया खेड़ा,पाल सिंह पुत्र सुरज सिंह निवासी गांव टीटू खेड़ा व राजू पुत्र मनफुल निवासी गांव मल्लेकां जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि सदर थाना सिरसा की मल्लेकां पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मंगाला क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 9 लोगों को 14600/-रुपए की जुआ राशि व ताश सहित काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।