हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हरकत में आई सिरसा पुलिस शराब तस्करों पर कसी जाएगी नकेल
सिरसा........... पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्दश देते हुए कहा है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करों की खोज -खबर लेकर धर पकड़ तेज कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए है कि गांव तथा वार्ड़ो में नियुक्त ग्राम प्रहरी तथा सुरक्षा सहायकों के माध्मय से महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्रित कर अवैध खुर्दे चलाने वालों तथा (नजायज हतकड़ ) शराब निकालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।
जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर धर -पकड़ की जा रही है, तथा अवैध शराब भी बरामद की जा रही है ।आमजन से भी अपील की गई है कि अवैध शराब तस्करों के बारे में संबंधित थाना या पुलिस चौकी में जानकारी दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके । पुलिस अधीक्षक की औऱ से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि उनके क्षेत्र में स्थित पुलिस नाकों पर पूरी सतर्कता बरती जाएं तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों की बारीकी से चैक किया जाए ।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों,होटल,ढाबो व सड़क किनारों पर शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सार्वजनिक स्थलों व सड़क किनारों पर शराब पीने के बाद शराबी लोगों के द्वारा शोर गुल और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सांय के समय शहर,कस्बों तथा गांव में सड़क किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पैनी नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।