logo

सिरसा पुलिस ने मार्च पास्ट निकाल कर दिया देश की एकता तथा अखंडता का संदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम आयोजित
 
sa

सिरसा..........पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देशानुशार जिला पुलिस ने  आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत "मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत माटी कलश यात्रा के दौरान  उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जगत सिंह मोर के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए  मार्च पास्ट निकाला गया। मार्च पास्ट शहर थाना सिरसा से शुरू होकर सुभाष चौक तथा शहर के सदर बाजार से होकर शहर के अन्य मुख्य बाजारों से निकला तथा लाल बत्ती चौक पर मार्च पास्ट का समापन हुआ।

R

इस मार्च पास्ट के दौरान पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने आमजन को देश की एकता तथा अखंडता का संदेश दिया। डीएसपी जगत सिंह मोर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से "मेरी माटी मेरा देश" के सम्बन्ध मे मार्च पास्ट का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को नमन कर उन्हें श्रद्धाजलि देना है। डीएसपी  ने कहा कि हम सब भारतवासी अपने देश के प्रति एकता, अखण्डता, आपसी तालमेल, भाईचारे का परिचय देते हुए देशभक्ति की मिसाल कायम करें।

G

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की आन-बान-शान व आजादी के लिए बलिदान देने वाले शूरवीरों की स्मृति में हम सब भारतीयों को आजादी दिलाने वाले भारतमाता के उन शूरवीरों को याद करते हुए "मेरी माटी मेरा देश' के सम्बन्ध में   कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धाजलि देना है। डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए है कि अपने थानाधिकार क्षेत्रों में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के दौरान माटी कलश यात्रा से सम्बन्धित  मार्च निकाले तथा पंच प्रण प्रतिज्ञा' से सम्बन्धित शपथ लेने व साईन बोर्ड लगवा कर कार्यक्रम व गतिविधियाँ करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर इंस्पेक्टर सुरेश कुमार तथा जिला के सुरक्षा शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सहित अनेक पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।