सिरसा निवासी युवक अंबाला के समीप बाढ़ के पानी में बहा

सिरसा।
चंडीगढ़ जा रहे ऐलनाबाद हलके के रामपुरा ढिल्लों गांव के तीन दोस्तों की कार अंबाला के पास बाढ़ के पानी में बह गई।
तीनों दोस्त गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकले और गाड़ी की छत पर खड़े हो गए।
पानी बहुत अधिक तेजी से बह रहा था फिर एक सरदार ने आकर इनकी मदद की और पास में बिजली के पोल पर तीनों को चढ़ा दिया। उसके बाद उनको बचाने वाले सरदार जी तेज पानी में बह गए।
सरदार जी के बहने से तीनों लोगों के दिल में खौफ बैठ गया और वह किसी मदद के इंतजार करने लगे ।
दो-तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई मदद ना मिलती देख तीनों युवाओं में से एक सुशील हुड्डा ने बिजली की तारों से सड़क की तरफ जाकर मदद लाने की कोशिश की लेकिन बीच में है उसके हाथों से तार छूट गया जिसके चलते वह भी पानी में बह गया और जिंदगी की जंग हार गया।
बाकी दोनों युवक बिजली के खंभे पर ही सारी रात चिपके रहे सुबह उन्हे निकाला गया। दोस्तों के लिए जान कुर्बान करने वाले सुशील हुड्डा को दिल से सलाम....
#kharikharinews #haryanabreaking #HaryanaNews #haryana #haryanvi