सिरसा: जनता भवन रोड पर जलभराव कभी भी दे सकता है किसी बड़े हादसे को न्यौता- लखविंद्र सिंह सिरसा
सिरसा
तेज तूफान और बरसात ने सिरसा जिले में कहर बरसाया कईयों के घर की छतें उड़ी और पशुधन का भी नुकसान हुआ।
बड़ी संख्या में बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर और वृक्ष टूटे सिरसा शहर व जलमग्न की जगह बाजार में पानी जलभराव हुआ। इस सबंध में जानकारी देते हुए बीकेई अध्यक्ष एवं किसान बीज केंद्र, जनता भवन रोड़, सिरसा के संचालक लखविंद्र सिंह सिरसा ने
इस बारिश से हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए कहा किइस तूफानी बारिश ने काफी कहर ढाया है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में भी नीचले भागों में पानी जमा हो गया वही जनता भवन रोड अनाज मंडी से सिरसा शहर को जोड़ता है व सबसे ज्यादा व्यस्त रोड है लेकिन यहां पर दुकानदारों का दुर्भाग्य है कि थोड़ी सी बरसात से ही यहां पानी जमा हो जाता है जिससे उनका व्यापार ठप हो जाता है।
लखविंद्र सिंह सिरसा ने बताया कि जनता भवन रोड़ पर बारिश के दौरान जमा पानी को लेकर दुकानदारों सहित हमने कई बार पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को गुहार लगाई, बावजूद इसका कोई स्थाई हल नहीं हुआ है। कई बार बिना बरसात के भी सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं। अधिक बारिश के दौरान पानी ओवर फ्लो होकर जनता भवन अस्पताल का मल मूत्र भी सड़क पर आ जाता है जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है। लखविंद्र सिंह सिरसा ने कहा कि आज भी पब्लिक हेल्थ के एक्सीएन भानु प्रसाद से बात हुई लेकिन उन्होंने भी रोड पर जमा पानी निकालने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया।
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान व हरियाणा के साथ अनेक राज्यों में बारिश हो रही है। शुक्रवार रात्रि और शनिवार अलसुबह को तेज हवाओं के साथ हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद सहित अनेक जगह पर बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण पेड़ व बिजली के पोल गिर गये। इससे बिजली सप्लाई बाधित हुई।वहीं सिरसा शहर में भी जलभराव से लोगों को आगमन में परेशानी हुई।
सिरसा में अतिव्स्त जनता भवन रोड़ पर बारिश का पानी जमा होने से तालाब का रूप धारण कर लिया जिससे तेज़ रफ़्तार गाड़ियों के यहाँ गुजरने पर बारिश के जमा पानी की लहरें नीचले भागों में दुकानों में जाने लगी जिससे दुकानदारों और वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों को परेशानी हुई। इसके अलावा जनता भवन रोड़ पर दोनों और पानी ही पानी जमा होने पर ग्राहकों को दुकानों में जाने की परेशानी हुई। वहीं रोड़ के बीचों बीच लगे बिजली के पोलों में लोगों को पानी की बजह से करंट आने का भय भी सताता रहा। जनता भवन रोड़ पर स्थित समस्त दुकानदारों की जिला प्रशासन से बारिश के दौरान जलभराव से छुटकारा पाने के लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग है ताकि बारिश के दौरान लोगों को जलभराव से परेशानी न हो।