logo

इलैक्ट्रोहोम्योपैथी पद्धति में त्वचा व नाड़ी परीक्षण से लग जाता है बिमारी का पता: डा. राजेश कुमार

 
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी पद्धति में त्वचा व नाड़ी परीक्षण से लग जाता है बिमारी का पता: डा. राजेश कुमार

सिरसा। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भी व्यक्ति में होने वाले सभी रोगों में कारगर साबित हो रही है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में पेड़-पौधों और वनस्पतियों के अर्क से रोगों का इलाज किया जाता है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति में रोगों की जानकारी के लिए केवल त्वचा व नाड़ी परीक्षण से ही पूरे शरीर में होने वाली बीमारियों का पता लगाया जाता है। उक्त जानकारी बेगू रोड पर स्थित इलैक्ट्रोहोम्योपैथी क्लीनिक पर अलग-अलग राज्यों से आए चिकित्सकों की मीटिंग के दौरान डा. राजेश कुमार ने दी।

डा. राजेश कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से बच्चों से लेकर वृद्ध यानी हर वर्ग के व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। हाइपरटेंशन, पुराने जख्म, शुगर जैसे रोगों का भी इस पद्धति से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में प्रचलित अन्य चिकित्सा पद्धतियों से इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति भिन्न है। इस पद्धति से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह पूर्ण रूप से हर्बल स्पेजरिक पर आधारित है। इस पद्धति का रोग निदान आधुनिक चिकित्सा पद्धति से एकदम भिन्न है। डा. राजेश ने बताया कि सरकार भी इस पद्धति को मान्यता देने के लिए गंभीरता से कदम उठा रही है। बठिंडा से आए डा. एसके कटारिया ने बताया कि यदि स्वस्थ व्यक्ति भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाइयां ले रहा है, तो उसे कोई साइड इफेक्ट या अन्य बीमारी नहीं होगी। साथ ही जिस रोग के लिए व्यक्ति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की दवाई ले रहा है, केवल उसका वही रोग ठीक होगा। दवाइयां अन्य चीजों पर अपना प्रभाव नहीं डालती है। उनका कहना यह भी है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति खा सकते हैं, जिनसे उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

इस मौके पर अलग-अलग राज्यों से आए चिकित्सकों ने अपने अनुभव सांझा किए। इस मौके पर डा. राजबाला, डा. अमनदीप कौर, डा. सुनील कुमार, डा. रमेश शर्मा, बठिंडा से डा. किशोर चंद, डा. प्रदीप कुमार, दिल्ली से डा. सतीश कुमार, जीरकपुर से डा. अवनीत कौर, डा. राजेश कुमार, ऐलनाबाद से डा. बीएस नामधारी, कालांवाली से डा. मनदीप सिंह, भिवानी से डा. रवि टांक, विश्व, देवेंद्र कुमार, रोबिन सिंह, अजय कुमार, अंजली, हरमन कौर, अमन इंसा, देवेंद्र कंबोज, मोहित शर्मा उपस्थित थे।