logo

एसकेएस जिला कमेटी ने मीटिंग कर सौंपा ज्ञापन

SKS District Committee held a meeting and submitted a memorandum.
 
SKS District Committee held a meeting and submitted a memorandum.

सिरसा। एसकेएस जिला कमेटी की एक आवश्यक मीटिंग जिला एसकेएस कार्यालय में हुई। राज्य प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि जिला कार्यालय में जिला प्रधान सोहन सिंह रंधावा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसका मंच संचालन जिला सचिव रमेश कुमार सैनी ने किया और मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री व स्थानीय निकाय मंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
 

उन्होंने बताया कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में कई अह्म एजेंडों पर विचार-विमर्श कर अह्म फैसले लिए गए। चाहर ने बताया कि सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम से 3480 कर्मचारियों के समर्थन में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन सौंपा है। 7 दिसंबर 2023 को दोपहर 1 बजे हेमसा कि जिला कमेटी से मीटिंग जिला कमेटी की होगी। 08 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे रोडवेज में मीटिंग व 12 बजे सिरसा ब्लाक व बिजली विभाग और दोपहर 2 बजे हरियाणा गवर्नमेंट पी डब्लू डी मैकिनिकल वर्कर्स यूनियन रजि नं 41 की जिला कमेटी से मीटिंग होगी। इसी प्रकार 11 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे रानिया ब्लाक व फायर विभाग कि मीटिंग रानियां में होगी और दोपहर 2 बजे ऐलनाबाद ब्लाक की मीटिंग होगी। 13 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे पटवार भवन सिरसा में जिला कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य प्रधान धर्मवीर फौगाट व अध्यापक संघ के राज्य प्रधान धर्मेन्द्र ढांडा पहुंचेंगे। 18 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ब्लाक स्तर पर जन पंचायत की जाएगी। 01 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक राज्य कमेटी के द्वारा जत्थे चलाए जाएंगे, जो हर विभाग हर ब्लाक में पहुंचेंगे। 04 फरवरी 2024 को रोहतक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की विशाल रैली होगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी मीटिंग व प्रोग्राम को सफल बनाएंगे।


इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपप्रधान मदनलाल खोथ, जिला प्रेस प्रवक्ता राजेश भाकर, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता महेंद्र सिंह शर्मा व अशोक पटवारी, बिजली बोर्ड से राज्य उप प्रधान अविनाश कंबोज व ब्लॉक प्रधान रोहताश शर्मा, फायर यूनियन से राज्य महासचिव सुखदेव सिंह व प्रधान राजेश खीचड़, नेता बलबीर सिंह, पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन से प्रधान निर्मल सिंह व सचिव ओमप्रकाश, अध्यापक संघ से प्रधान बीर सिंह भरोखां उपस्थित थे।