logo

हरियाणा के मजदूर के खाते में आ गए इतने करोड़, सुन कर चकरा जाएगा सिर

यूपी पुलिस पहुंची घर पर तो हुआ खुलासा, मजदूर बोला उसे और उसके परिवार को खतरा
 
हरियाणा के मजदूर के खाते में आ गए इतने करोड़, सुन कर चकरा जाएगा सिर

Mhara Hariyana News, चंडीगढ़। कहावत है देने वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक मजदूर के साथ। मजदूर के बैंक खाते में लाख, करोड़ नहीं बल्कि 200 करोड़ रुपये आ गए। इतनी बड़ी राशि बैंक खाते में आने के बारे में मजदूर व उसके परिवार को उस समय चला जब यूपी पुलिस उसके घर पहुंची। वहीं मजदूर के खाते में आई इतनी बड़ी राशि को देखकर गुजरात पुलिस ने उसका बैंक अकाउंट होल्ड करवा दिया है। 

बैंक सूत्रों के अनुसार मजदूर के बैंक खाते से लेन-देन में फ्रॉड के चलते गुजरात पुलिस ने यस बैंक में इस बारे में शिकायत की थी। उधर मजदूर को भी समझ नहीं आ रहा कि उसका खाता बैंक में कैसे खुला और इतनी बड़ी रकम किसने और क्यों जमा कराई। उसने आशंका जताई कि किसी ने उसके डाक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल किया है। 

मजदूर विक्रम ने मीडिया के सामने आकर सच्चाई का खुलासा किया है। उसने आशंका जताई है कि 200 करोड़ हड़पने के लिए कोई मेरा नुकसान कर सकता है। उसने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। उसके पास फोन भी आने शुरू हो गए हें। उसने इस मामले में पुलिस से जल्द एक्शन लेने और मामले का निपटारा करने को कहा है। उसने कहा कि उसे रुपये नहीं चाहिए, सरकार चाहे तो उन्हें अपने पास रख ले। 

मजदूर विक्रम ने मीडिया को बताया कि जब यूपी पुलिस आई तो उन्होंने इस बैंक अकाउंट के बारे में पता चला। उसको न तो इस खाते का पता है और न ही इन पैसों से उसका कोई संबंध है।मजदूर विक्रम के चचेरे भाई प्रदीप ने बताया कि विक्रम आठवीं पास है और चरखीदादरी के गांव बेरला का रहने वाला है। बीती 2 सितंबर को अचानक UP पुलिस उनके घर पहुंची। 

प्रदीप ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद वे  पिलानी स्थित यस बैंक की ब्रांच पहुंचे। जहां पुलिस के बताए अकाउंट का नंबर देकर बैलेंस पूछा तो 200 करोड़ की पुष्टि हो गई। उसे बताया गया कि यह रकम होल्ड पर है। बैंक ने ही बताया कि यह रकम गुजरात पुलिस ने होल्ड कराई है।

दादरी पुलिस ने UP पुलिस की रेड नकारी, नकली होने का शक

उधर दादरी पुलिस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई रेड की सूचना उनके पास नहीं है। अगर UP पुलिस दादरी आती तो जरूर उन्हें सूचना दी जाती।  इस मामले में हैरानी की एक बात और है कि बैंक में जो भी रकम जमा हुई, वह 9 अंकों के डिजिट की है। हालांकि हर ट्रांजैक्शन में 9 अंक ही क्यों हैं, इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

विक्रम के चचेरे भाई प्रदीप ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पीएम, हरियाणा के सीएम और डीजीपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दे दी है। इसके अलावा इसकी ऑनलाइन शिकायत भेजकर केस दर्ज करने की मांग की है।