logo

समाजसेवी भूपेश मेहता बने रोटरी गवर्नर, तीन राज्यों के 18 जिलों का करेंगे प्रतिनिधित्व ​​​​​​​

बोले, रोटरी के अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य व उद्देश्यों को करेंगे सार्थक
 
 
z

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। समाजसेवी भूपेश मेहता ने संगरूर में रोटरी इंटरनेशनल जिला 3090 के जिला गवर्नर का गरिमामयी पद अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर हासिल किया है। वे अब आगामी 2025-26 वर्ष के लिए राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के 18 जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी के निर्धारित लक्ष्यों व सिद्धांतों का प्रतिपादन करते हुए सामाजिक सेवाओं की बेल को आगे बढ़ाएंगे।

 काबिलेजिक्र है कि रोटरी इंटरनेशनल जिला 3090 के जिला गवर्नर के लिए निर्धारित चुनाव बीते रविवार को संगरूर के एक निजी प्रतिष्ठान में हुए जिसमें रोटेरियन भूपेश मेहता व उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबले में 90 क्लबों के पदाधिकारियों ने 118 मतों का प्रयोग किया। मौजूदा जिला गवर्नर गुलबहार सिंह रिठोल की देखरेख में हुए इन चुनाव में भूपेश मेहता के समर्थन में 63 मत आए जबकि प्रतिद्वंद्वी को महज 54 मत ही मिले जबकि शेष एक मत कैंसिल हो गया।

रोटेरियन भूपेश मेहता की इस ऐतिहासिक जीत पर उनके समर्थकों में प्रसन्नता है और उन्होंने भूपेश मेहता को इस गरिमामयी पद पर विजयी होने के लिए बधाई दी है। सभी समर्थकों व क्लब पदाधिकारियों ने अपेक्षा की है कि वे वर्ष 1905 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब के 200 देशों में फैले संगठन की सामाजिक व क्रांतिकारी विचारधारा को अग्रसित करेंगे। विजयी हुए जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने अपने चुनावों में दिए गए सभी क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।