logo

युवा वर्ग को नशे से बचाने में खेलों की भूमिका अह्म: वी कामराज

 
युवा वर्ग को नशे से बचाने में खेलों की भूमिका अह्म: वी कामराज
सिरसा। भगत सिंह युवा क्लब, फूलकां की ओर से गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधान रविंद्र खिचड़ व उपप्रधान सुनील बाजिया ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी वी कामराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए वी कामराज ने कहा कि खेलों से न केवल मनुष्य का शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति सुदृढ़ बनता है। उन्होंने कहा कि खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हंै और सरकार भी खेलों को बढ़ाने को लेकर काफी तेजी से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा नशे की गर्त में जाकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है। युवाओं को नशे की दलदल से बचाने व नशे की ओर जाने से रोकने के लिए खेल महत्त्ती भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी एक खेल को चुनकर उसके प्रति समर्पित भाव से प्रयास करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर अक्षय कुलडिय़ा, सोनू कटाला, दलीप छिंपा, हैप्पी सोनी, महावीर खिचड़ सहित अन्य युवा व गणमान्य लोग उपस्थित थे।