एसएस जैन जैन सभा की कार्यकारणी घोषित
सरेन्द्र जैन चेयरमैन, नरेश जैन उपाध्यक्ष व सोमप्रकाश जैन महामंत्री व इंद्रजीत जैन खंचाजी नियुक्त
रानियां।जैन समाज के लोगोंं की अहम बैठक आज जैन धर्मशाला मेंं सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एस.एस. जैन सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष बहादर चंद जैन ने की। बैठक मेंं उन्होंने अपनी कार्यकारणी गठित करते हुए। जगरूप लाल जैन व राजकुमार जैन को संरक्षक नियुक्क्त किया। सुरेन्द्र जैन को चैयरमैन, एडवोकेट नरेश जैन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया इसके अलावा उन्हें प्रवक्ता का अतिरक्क्त कार्यभार सौंंपा, इसके अलावा सोमप्रकाश जैन को पुन: महामंत्री व इन्द्रजीत जैन को खंजाची पद पर नियुक्त किया। वहीं कानूनी सलाहकार के रूप मेंं एडवोकेट अनिल कुमार जैन व सह सचिव पद पर मुकेश जैन घंटी व सह खंजाची के रूप मेंं मोहन लाल जैन को नियुक्त किया गया। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष बहादर चंद जैन ने बताया कि कार्ययकारणी मेंं चन्द्र जैन व नेम चंद जैन को सह प्रधान निुयक्त किया और अृमत लाल जैन को कार्यकारणी सदस्य रखा गया।
प्रधान ने बताया कि जैन समाज रानियां द्वारा श्रमण संघीय सलाहाकार डा. दिनेश मुनि आदि ठाणे-3 का वर्ष 2024 के लिए चातुर्मास मनाया गया है जिसके लिए आचार्य शिवमुनि जी महाराज व प्रवर्तक सुभद्र मुनि जी महाराज को आज्ञा पत्र भेजे गए हैं। इस अवसर पर सुरेन्द्र मोहन जैन, नरेश जैन, सोमप्रकाश जैन, इन्द्रजीत जैन, मोहन लाल जैन, घंटी जैन, चन्द्र जैन, नेमचंद जैन, रविन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, दिनेश जैन व विमल जैन उपस्थित थे।