सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने किया ट्रेड फेयर का उद्घाटन
सिरसा। सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने ऐलनाबाद में पवन गोदारा द्वारा लगाए गए लंदन ब्रिज व ट्रेडफेयर मेले का उद्घाटन किया। मेले के आयोजकों ने बुक्के भेंट कर संतोष बैनीवाल व उनके साथ आए सरपंचों का स्वागत किया। सर्वप्रथम शेखुखेड़ा के सरपंच जसकरण कंग ने विधि-विधान से तुलसी पूजन किया। उसके बाद 100 फीट का केक काटकर मेले का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद की जनता ने उन्हें बुलाकर जो मान-सम्मान व प्यार दिया है, उसको वे कभी नहीं भूल पाएंगी। बैनीवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी अपनों के साथ इकट्ठे होकर हंसी-खुशी के पल बिता सकें। इस मौके पर मीडिया कर्मियों द्वारा ऐलनाबाद से टिकट संबंधी सवाल के जवाब में संतोष बैनीवाल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी ऐलनाबाद विधानसभा से उन्हें कांग्रेस पार्टी टिकट देगी और जनता के सहयोग से यहां से जीतकर ये सीट पार्टी की झोली में डालने का काम करूंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो यहां से विधायक रहे, उन्होंने जनता की समस्याओं को कभी प्राथमिकता नहीं दी और लोगों को बरगलाने का ही काम किया। मेरी मंशा विकास की है और जनता की उम्मीदों पर 100 प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगी। बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद हलके की सबसे प्रमुख समस्या बेटियों की पढ़ाई के लिए कॉलेज की है, जोकि वे अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगी और बेटियों के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस मौके पर जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण सिंह कंग ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी मोबाइल में इस कदर खो गई है कि वो हमारी विरासत रहे मेलों को भूल गई है। उन्होंने मेले के संचालक पवन गोदारा का आभार जताते हुए कहा कि उनका प्रयास अच्छा है और अब परिवार के लोग एक साथ आकर मेले में कुछ समय साथ बिताएंगे और एक-दूसरे के सुख दुख सांझा करेंगे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल के पति कालूराम बैनीवाल, जिला सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जसकरण कंग, कागदाना के सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम बैनीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।