logo

विद्यार्थियों ने सीडीएलयू के बाहर किया प्रदर्शन

विद्यार्थियों का भविष्य चौपट कर सीडीएलयू को बनाया राजनीति एवं लूट का अड्डा: अजय कुमार

 
Chaudhary Devi Lal University

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बाहर सभी विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर सीडीएलयू प्रशासन एवं वाइस चांसलर का पुतला दहन किया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर मनमानी की जा रही है। छात्र नेता अजय कुमार एवं प्रेम कुमार ने बताया की यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष के पश्चात भी किसी भी विद्यार्थी को अभी तक कंबाइन डीएमसी एवं डिग्री किसी भी कॉलेज में नहीं पहुंचाई, जिस कारण किसी भी विद्यार्थियों को एडमिशन में नाम काटनें की नौबत आ सकती है। सैंकडों बिना बारकोड डीएमसी, टोटल नंबर में गलती एवं अनेकों खामियां देखने को मिल रही है, जिसके कारण विद्यार्थी दिन-प्रतिदिन यूनिवर्सिटी में चक्कर लगा रहे हैं।

जो डीएमसी यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेजों में तैयार करके भेजी गई है, उसमें टोटल मार्किंग, कैपिटल अक्षर, सांयकालीन पेपर में अधिक खामियां भी देखने को मिल रही है। रिएवूलेशन का रिजल्ट अभी तक कोई भी साइट पर नहीं शो हो रहा जो रिजल्ट साइट पर सो रहे थे, उन्हें यूनिवर्सिटी के द्वारा साइट पर हटा दिया गया। जो रिजल्ट पीडीएफ  के माध्यम से पहले मैन्युअल तैयार कर दिए थे वह रिजल्ट अब साइट पर डालने के बाद डेट चेंज कर दी गई, जोकि विद्यार्थियों के रिजल्ट के साथ खिलवाड़ है। छात्रा मनीष कंबोज एवं प्रिंस सोनी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द ऐसे वाइस चांसलर पर संज्ञान ले, जिसने सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य को बर्बाद कर दिया। 2 वर्ष से विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को लेकर काफी चिंतित है। सरकारों ने बड़े-बड़े दावे कर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए वादे किए जा रहे हंै, लेकिन आज वही सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विफल नजर आ रही है। इस मौके पर मनीषा, प्रिंस सोनी, विजय, सौरभ, प्रेमचंद, जितेंद्र जीतू, आजाद बाहिया, मनजीत, अजय, आशीष छापोला, दीप, हरदीप, सन्नी, संदीप गेदर, रवि, रवि चौहान उपस्थित रहे।