logo

5 दिवसीय लाइफ स्किल कैंप में छात्राओं ने उकेरी प्रतिभा

 
5 दिवसीय लाइफ स्किल कैंप में छात्राओं ने उकेरी प्रतिभा

सिरसा। शिक्षा विभाग द्वारा फूलकां गांव के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित 5 दिवसीय लाइफ स्किल कैंप का बड़े अनूठे ढंग से समापन हुआ। इस दौरान साइस विषय की छात्राओं ने कैंप दौरान किए गए कार्यों को मॉडल के रूप प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। समापन कार्यक्रम दौरान स्कूल प्राचार्य देवकीनंदन कौशिक, हरभजन सिद्धू व सेवानिवृत प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। प्राचार्य देवकीनंदन कौशिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुुए कहा कि वे अपने आत्मविश्वास बढ़ाएं, ताकि उन्हें जीवन में कभी किसी पर निर्भर न रहना पड़े। पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर छुपे हुनर को भी निखारना चाहिए। वहीं पत्रकार हरभजन सिद्धू ने कहा कि आज बेटियां हर अच्छे क्षेत्र मेे अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। जिस प्रकार आज बेटियोंं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, उसका प्रतिफल आपके जीवन में अवश्य मिलेगा।

इस दौरान प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री ने फूलकां स्कूल में बिताए अपने कार्यकाल की बातों को याद सबको भावविभोर कर दिया और छात्राओं को जीवन में कभी झूूठ न बोलने की सीख दी। पंच अमित शेरडिय़ा ने भी जीवन मेें अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की सीख दी। कार्यक्रम दौरान मंच संचालन करते हुए प्राध्यापिका वंदना खटकड़ ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। वहीं साइंस संकाय की छात्राओं ने बड़े शानदार मॉडल बनाकर सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर प्राध्यापिका कंचन ग्रोवर, परवीन रानी, प्राध्यापक देव विरेंद्र, कैंप के नोडल अधिकारी दयाल चंद, कैंप सहायक केहर सिंह, एसएमसी प्रधान बंसीलाल, पूर्व प्रधान रमेश छिम्पा, कृष्ण कुमार, प्राइमरी एसएमसी प्रधान चंद्रमुखी आदि उपस्थित रहे।