logo

लक्ष्य निर्धारित करके सही दिशा में सफलता हासिल करने के लिए प्रयास करें विद्यार्थी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

उपायुक्त ने विद्यार्थियों को दिए जीवन में सफल होने के टिप्स
 
uiuo

सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में दृढ निश्चय और कड़ी मेहनत के बल पर हर चुनौती पर सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। इसलिए हमें लक्ष्य निर्धारित करके सही दिशा में सफलता हासिल करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।


वे शुक्रवार को स्थानीय मेला ग्राउंड स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के ज्ञानदान अभियान के तहत वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता व विभिन्न विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकायों में करियर बनाने के रास्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए सकारात्मक संवाद किया।
उपायुक्त ने कहा कि अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों पर अच्छे अंक लाने तथा सफल होने का दबाव होता है। लेकिन छात्र इस दबाव को सकारात्मक रूप से लेते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का समय है, लेकिन कड़ी मेहनत, अनुशासन और पक्के इरादे के साथ इन चुनौतियों पर जीत प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में मिले हुए संस्कार व्यक्ति के भावी जीवन की दशा और दिशा को निर्धारित करते हैं। इसलिए सभी छात्र पूरे मनोयोग से शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्माण करें।


इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा राम, डा. अंजनी अग्रवाल, डा. परमजीत सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सिकंदर आदि मौजूद रहे।